Television

‘4 महीने तक मैं…’, बिग बॉस से मिली फेम, बाहर आते ही कंफ्यूज हुआ एक्टर, बोला- मुझे लोगों ने मना किया था कि…

Samarth Jurel Struggle: समर्थ जुरेल आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि बिग बॉस में नजर आने के बाद वह लगातार चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस में उनका शानदार गेम लोगों को इतना पसंद आया कि आज के वक्त में वह दर्शकों के बीच में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वह एक शो के बाद 4 महीने तक गायब हो गए थे।

समर्थ जुरेल ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि “जब मैं बिग बॉस से बाहर आ गया था तो सच बताऊं तुम्हें बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो गया था कि आखिरकार दर्शकों को क्या दिखाऊं। क्या मैं अपनी रियल साइड दिखाऊं या फिर फिक्शन शो को चुन लूं। मैं पूरी तरीके से कंफ्यूज हो गया था।”

अभिनेता ने आगे बात करते हुए कहा कि “जिस शो ने मुझको प्लेटफार्म दिया और मैं दर्शकों के बीच में पॉपुलर हो गया उसको मैं किस तरीके से इस्तेमाल करूं। इसी वजह से मैं 4 महीने गायब हो गया और फिर मुझे एक प्रोजेक्ट मिला। मैंने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली थी और लोगों को लगा कि मैं गायब हो गया हूं।”

 

Maera Mishra
शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर पहुंची एक्ट्रेस, पति ने लुटाया प्यार, देखें रोमांटिक फोटोज
View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Jurel (@samarthjurel)

समर्थ जुरेल आगे बताते हैं कि “बाद में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझे मिक्स रहकर काम करना चाहिए। फिक्शन से लेकर नॉन फिक्शन दोनों में काम करना चाहिए। अगर मैं इंडस्ट्री में टैग्स मिलने की बात करूं तो आपको बता दूं कि कुछ साल पहले तक इंडस्ट्री में एक्टर्स को टैग दिए जाते थे।”

Pooja Banerjee
दूसरी प्रेगनेंसी में मुंबई से दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस, बताया कब करेंगी पर्दे पर वापसी?

Read More: इस अमेरिकन सिंगर के आराध्य हैं ‘भोलेनाथ’, 16 सोमवार के करती हैं व्रत

समर्थ जुरेल ने आगे बताया कि “एक्टर्स को टाइप कास्ट कर दिया जाता था और अब कहते हैं कि हमें टीवी एक्टर्स नहीं चाहिए। मैं जब इंडस्ट्री में आया था तो मुझे कहा गया था कि कैमियो रोल मत करना। नहीं तो टाइप कास्ट हो जाओगे। लेकिन मैंने एक सीरियल में एक दिन का रोल किया। जिसके लिए मुझे मना कर दिया गया था और आज मैं बालाजी के साथ में काम कर रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button