Allu Arjun Fees For Pushpa 2: साउथ फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है और इसमें साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन नजर आने वाले हैं। फिल्म को इस साल आखिरी में रिलीज कर दिया जाएगा और जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से दर्शक भी काफी ज्यादा इसको देखने के लिए एक्साइटिड हो गए हैं।
अल्लू अर्जुन और फहद फाजिल के बीच में होगा टकराव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ के दौरान अल्लू अर्जुन और फहद फाजिल के बीच में टकराव होते हुए देखा जा सकता है। लेकिन अब इसी बीच अल्लू अर्जुन की फीस कभी खुलता हो चुका है और खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए एक्टर ने बहुत ही अच्छी खासी रकम वसूली है।
अल्लू अर्जुन की फीस
दरअसल यह जानकारी ट्रैक टॉलीवुड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार हम आपको दे रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए कोई छोटी रकम नहीं बल्कि अच्छी खासी मोटी रकम वसूल रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए वह 300 करोड़ की फीस लेने वाले हैं। लेकिन किसी भी डायरेक्टर या आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

थलापति विजय की फीस
लेकिन अगर सच में अल्लू अर्जुन द्वारा ‘पुष्पा 2’ फिल्म के लिए 300 करोड़ वसूले जा रहे हैं तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एक्टर अभी के समय पर इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड अभिनेता बन चुके हैं। फीस के मामले में तो उन्होंने थलापति विजय को भी पछाड़ दिया है। खबर आई थी कि थलापति द्वारा ‘थलापति 69’ फिल्म के लिए 275 करोड़ वसूले गए थे। इस मुताबिक अल्लू अर्जुन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

‘पुष्पा’ ने किया था शानदार कलेक्शन
इससे पहले अगर हम अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के पहले भाग की बात करें तो इसको ‘कोविड-19’ महामारी के बीच में रिलीज कर दिया गया था। फिर में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और धमाकेदार कलेक्शन भी इकट्ठा किया था। फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद में अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया था कि वह इसका दूसरा सीक्वल भी लेकर आने वाले हैं। जो बहुत धमाकेदार होने वाला है। ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है और अब दर्शक भी इसको देखने के लिए बेताब है।

‘पुष्पा 2’ होगी 5 दिसंबर को रिलीज
‘पुष्पा 2’ को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि केरल के थिएटर्स में फिल्म की स्क्रीनिंग 24 घंटे तक लगी रहेगी। यहां तक की केरल में 5 दिसंबर को एक दिन पूरा स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया गया है। मालूम होगी फिल्म को 6 दिसंबर को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन अब 5 दिसंबर को ही इसको थिएटर्स में ला दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म पहला दिन ही 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इकट्ठा कर सकती है। फिल्म को 6 भाषाओं में भी रिलीज किया जाने वाला है।