Digangana Suryavanshi Career: स्टार प्लस के मशहूर शो ‘वीर की अरदास: वीरा’ से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली थी। लेकिन आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से वह टीवी इंडस्ट्री से काफी ज्यादा दूर है। हालांकि उन्होंने कई सालों तक टीवी इंडस्ट्री पर लगातार काम किया और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में भी नजर आई थी।
बचपन में ही शुरू कर दी थी एक्टिंग
लेकिन अब आपको बता दें कि दिगांगना सूर्यवंशी ने टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरीके से छोड़ दिया है और इस समय वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत को आजमा रही है। लेकिन इतने सालों में एक्ट्रेस का लुक काफी ज्यादा बदल चुका है। दिगांगना सूर्यवंशी को साल 2002 में शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया था।
कई बेहतरीन टीवी शोज में कर चुकी है काम
बाद में दिगांगना सूर्यवंशी को साल 2005 में ‘कृष्ण अर्जुन’ सीरियल में भी देखा गया था। इसके बाद उनको शकुंतला, रुक जाना नहीं और कुबूल है जैसे शोज में भी देखा जा चुका है। लेकिन अभिनेत्री को असल पहचान साल 2013 में आए सीरियल ‘एक वीर की अरदास: वीरा’ से मिली। इस शो के जरिए वह रात और रात स्टार बन गई थी। उन्होंने वीरा का किरदार निभाया था।
बिग बॉस में भी आ चुकी है नजर
‘एक वीर की अरदास: वीरा’ सीरियल साल 2015 तक चला और तब से लेकर अभी तक दिगांगना सूर्यवंशी का काफी ज्यादा बदल गई है और वह काफी ज्यादा ग्लैमरस अंदाज में भी नजर आती है। इस शो में काम करने के बाद में उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया था और वह बिग बॉस 9 में भी दिखाई दे चुकी है।
टीवी इंडस्ट्री को किया अलविदा
दिगांगना सूर्यवंशी ने करियर में बिग बॉस ने कुछ खास रोल तो नहीं निभाया और उनको कुछ खास लोकप्रियता भी नहीं मिली। लेकिन साल 2016 में उनको बॉक्स क्रिकेट लीग 2 में देखा गया था और आखरी बार वह 2017 में Cinta Di Pangkuan Himalaya में नज़र आईं। बाद में टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने कभी भी काम नहीं किया।

फिल्म इंडस्ट्री की तरफ किया रुख
मालूम हो कि दिगांगना सूर्यवंशी ने साल 2018 में फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया था। यहां तक कि उनको फ्राइडे से लेकर जलेबी जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में उन्होंने लीड किरदार निभाया था और इसमें वह एक्टर की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आई थी।

गोविंदा की पत्नी का किरदार निभा चुकी है
दिगांगना सूर्यवंशी और गोविंदा की इस फिल्म को साल 2019 में रिलीज किया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने करियर में कई सारी साउथ फिल्मों में भी काम किया है। इस लिस्ट में हिप्पी, क्रेजी फेलो, वालायम जैसी फ़िल्में भी शामिल हैं। लेकिन इस समय वह शिवम भाजे और द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव को लेकर चर्चा में है।
Read More: Nayanthara ने प्लास्टिक सर्जरी करवाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे जलाकर देख लो…
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
दिगांगना सूर्यवंशी को सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा जाता है और आए दिन वह अपने फैन्स के साथ में कुछ ना कुछ अपनी तस्वीरों को शेयर करती हुई भी नजर आ जाती है। वीरा की खूबसूरती को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता है और आपको बता दें कि वह पहले से काफी ज्यादा बदल भी चुकी है। उनकी खूबसूरती में अब चार चांद लग चुके हैं।