Trends

‘मनहूस लड़की बोला जाता था…’, जब Madhuri Dixit को लोगों ने मारे थे ताने, डायरेक्टर इंद्र कुमार ने किया खुलासा

Madhuri Dixit Struggle: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ कहीं जाती है और आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर में काफी सुपरहिट फिल्में भी दी है। लेकिन एक वक्त हुआ करता था जब एक्ट्रेस पर मनहूसियत का टैग लगा दिया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डायरेक्ट इंद्र कुमार ने खुद बताया कि वह वक्त कितना ज्यादा मुश्किल था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंद्र कुमार और माधुरी ने साथ में दिल और बेटा जैसी कई सारी फिल्मों में काम किया है। अब हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ पॉडकास्ट के दौरान डायरेक्टर ने बताया कि माधुरी दीक्षित मनहूस लड़की के नाम से मशहूर हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने मन में एक्ट्रेस के ऊपर विश्वास बनाए रखा।

इंद्र कुमार ने इस पर बात करते हुए कहा कि “तब आमिर खान के पास में एक हिट फिल्म थी, जिसका नाम कयामत से कयामत तक था। तो वही माधुरी दीक्षित ने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी लिस्ट में एक भी हिट फिल्म नहीं थी। उनको मनहूस लड़की का टैग मिल गया था। जब मैंने उनको दिल फिल्म के लिए साइन किया तब तक तो सब कुछ ठीक था।”

yuzvandra cahal with rj mahvash
RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया क्रिप्टिक विडियो

एक्टर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “जब मैंने माधुरी दीक्षित को बेटा फिल्म के लिए साइन किया तो सबने मुझे यही कहा कि तू पागल हो चुका है। इसकी कोई भी फिल्म चलती नहीं है। इस दौरान एक इंटरव्यू भी आया जहां पर कहा गया कि माधुरी एक मनहूस लड़की है। जिस फिल्म में भी वह नजर आती है वह फ्लॉप हो जाती है।”

इंद्र कुमार ने आगे बात करते हुए कहा कि “फिर भी मैंने माधुरी दीक्षित के साथ में दिल और बेटा जैसी फिल्म बनाई। क्योंकि मेरे दिल से आवाज आती थी कि इसमें कुछ तो बात है। लेकिन जब तक उनकी कोई फिल्म शुरू होती तब तक उनकी किस्मत पलट गई। माधुरी की तेजाब और राम लखन जैसी सुपरहिट फिल्में आई।”

Read More: जब Amitabh Bachchan का Rekha पर फूटा था गुस्सा, फ़िल्म के सेट पर ही जड़ दिया था तमाचा!

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच तीखी नोक झोक, शादी में जमाया रंग

मशहूर डायरेक्टर इंद्र कुमार ने इस पर बात करते हुए बताया कि “जब तक हमने शूटिंग शुरू की तब तक माधुरी दीक्षित के ऊपर से मनहूसियत का टैग है गया था। डिस्ट्रीब्यूटर्स कभी इंप्रेशन बदल चुका था और वह सेट पर सुपरस्टार बनकर आई थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button