Elvish Yadav Wedding: लाफ्टर शेफ्स 2 का दूसरा सीजन इस समय दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हो रहा है। इस शो में पिछले सीजन के कुछ चर्चित कंटेस्टेंट्स ने वापसी की है, जबकि नए सेलेब्रिटीज जैसे रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा, अब्दू रोजिक और एल्विश यादव भी शो में नजर आ रहे हैं। इन सेलेब्रिटीज ने मिलकर शो में एक से बढ़कर एक एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है, जिससे दर्शक उनका दिल से स्वागत कर रहे हैं।
एल्विश और अब्दू की जोड़ी मचा रही है धमाल
एल्विश यादव और अब्दू रोजिक की जोड़ी शो में खासतौर से ध्यान खींच रही है। दोनों अपने बेहतरीन काम और हंसी-मजाक से दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है और इनकी मस्ती से शो में एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है।
एल्विश यादव का शादी को लेकर बड़ा हिंट
हाल ही में एक वायरल हो रहे प्रोमो ने सबका ध्यान खींचा है। इस प्रोमो में भारती सिंह एल्विश से कहती हैं, “एल्विश, 2025 में तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना है, प्लीज मिलवा दे!” इसके जवाब में एल्विश यादव कहते हैं, “2025 में शादी में बुलाऊंगा आपको।” इस बयान के बाद भारती सिंह हैरान हो जाती हैं, और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स भी मुस्कुराने लगते हैं। यह सुनकर शो के दर्शक भी हैरान रह गए।
Pudine ko kehte hai mint, kiss baat ka diya hai Elvish ne hint? 🤩
Dekhiye #LaughterChefs – Unlimited Entertainment, Sat-Sun raat 9:30 baje sirf #Colors aur @JioCinema par.#MannaraChopra @Sudesh_Lehri #RubinaDilaik @rahulvaidya23 #AbhishekKumar #SamarthJurel @Krushna_KAS… pic.twitter.com/acTTfHnJDV
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2025
एल्विश यादव की पर्सनल लाइफ पर मिस्ट्री बनी हुई है
एल्विश हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते आए हैं। उन्होंने कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है और न ही उन्हें शो के दौरान कभी सार्वजनिक किया है। हालांकि, लाफ्टर शेफ्स 2 में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अपने निजी जीवन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
शो की जोड़ी और एंटरटेनमेंट का शानदार तड़का
इस शो में दो-दो लोगों की जोड़ी बनाई जाती है, जिन्हें साथ में काम करना होता है। उन्हें एक डिश बनाने के लिए दी जाती है, लेकिन साथ ही साथ एंटरटेनमेंट का डोज भी देना होता है। कंटेस्टेंट्स जैसे अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, समर्थ और राहुल वैद्य सभी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शो की टीआरपी रेटिंग्स भी टॉप पर बनी हुई है, जो यह दिखाता है कि दर्शक इस सीजन को बेहद पसंद कर रहे हैं।
Read More : https://chunkybollywood.in/bollywood/ajay-devgn-entry-vicky-kaushal-chhava-create-storm-film-news-2651.html

मेरा नाम सलोनी शिवा है। झारखंड की गलियों से निकलकर पटना विमेंस कॉलेज में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की, और अब मायानगरी की हलचलों को अपनी कलम से सजाने में लगी हूं। मीडिया इंडस्ट्री में दो साल का अनुभव, लेकिन फिल्मी दुनिया से रिश्ता तो बचपन से ही था! सितारों की लाइफ, मूवीज की अनसुनी बातें और ग्लैमर वर्ल्ड के अंदर की खबरें – ये सब पढ़ना, लिखना और बताना ही अब पैशन है। अब Chunky Bollywood के साथ बॉलीवुड की हर मसालेदार गॉसिप, एंटरटेनमेंट की दुनिया के मजेदार किस्से, ग्लैमर की अनसुनी बातें और फिल्मों के तड़केदार अपडेट्स आप तक पहुंचाने का काम जारी रहेगा