Viral Video: रील के चक्कर में नीचे के कपड़े पहनना भूली देसी भाभी! लोग बोले- आपकी वजह से…

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला एक खुबसूरत कुर्ता पहने हुए डांस कर रही है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है उसकी स्किन कलर की पैंट। वीडियो में महिला के कपड़े देखने से ऐसा लग रहा है जैसे उसने कुछ नहीं पहना हो, जिस कारण उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

क्या है इस वीडियो में?

वीडियो में महिला एक लोकप्रिय गाने पर डांस करती नजर आ रही है, लेकिन उसकी स्किन कलर की पैंट की वजह से कुछ यूजर्स ने उसे गलत समझा। पैंट और महिला की त्वचा का रंग लगभग एक जैसा होने के कारण, लोग यह मानने लगे कि उसने कुछ नहीं पहना है और उसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। कई यूजर्स ने महिला को ‘अंटी’ और ‘रील बनाने की कोशिश में शर्मनाक’ जैसे कमेंट्स दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharati (@bharti_sharm1)

लोगों की प्रतिक्रियाएं और ट्रोलिंग

वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के मजेदार और तीखे रिएक्शंस आने लगे। एक यूजर ने लिखा, “कितनी अजीब बात है कि उसने कुछ भी नहीं पहना, वो क्या दिखाना चाहती है?” वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर अपनी नफरत और भद्दे कमेंट्स भी किए। इसके अलावा कुछ लोग इस पर महिला का मजाक भी उड़ा रहे हैं, “कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ चीज़ों को शेयर करना ठीक नहीं होता।”हालांकि, कई अन्य यूजर्स ने महिला की वर्दी को लेकर इस तरह के कमेंट्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने यह कहा कि महिला को ट्रोल करने की बजाय हमें उसकी क्रिएटिविटी और डांस की सराहना करनी चाहिए।

Read More : https://chunkybollywood.in/trends/iitian-baba-lookalike-video-goes-viral-claims-to-be-his-younger-brother-video-goes-viral-3829.html#google_vignette

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

दरअसल, वीडियो में महिला ने स्किन कलर की पैंट पहनी है, जो बहुत हल्की और पतली होती है। कुर्ते के साथ इस पैंट का मेल इस तरह से हो जाता है कि यह बाहरी नज़र में ऐसे प्रतीत होता है जैसे महिला ने कुछ नहीं पहना हो। मगर असल में महिला ने पूरी तरह से कपड़े पहने हुए हैं, लेकिन उसकी स्किन कलर की पैंट की वजह से यह भ्रम उत्पन्न हुआ।