जब बदसूरत बताकर टीवी की इस हसीना को कर दिया गया था रिजेक्ट, एक्टिंग छोड़ बैंक की नौकरी करने पहुंच गई थी एक्ट्रेस

Ayesha Singh Struggle Story: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में जो भी बाहर से या छोटे शहरों से लोग एक्टर बनने के लिए आते हैं उनके रंग से लेकर रूप और बैकग्राउंड को लेकर उनको ताने खूब मिलते हैं। काफी बार तो ऐसा भी होता है कि सालों तक मुंबई में स्ट्रगल करने के बावजूद भी एक्टिंग में वह लोग उस कामयाबी तक नहीं पहुंच पाते हैं जैसी वह चाहते हैं। बाद में निराशा हासिल करने के बाद में वह अपने घर वापस लौट जाते हैं।

गुम है शो से आयशा को मिली लोकप्रियता

अब हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री आयशा सिंह ने भी अपने स्ट्रगल के दोनों को याद किया है। आयशा सिंह को ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई और एक वक्त था जब वह मुंबई छोड़ने का प्लान कर रही थी।

लॉ की डिग्री की है हासिल

आयशा सिंह ने टीवी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है और बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने इससे पहले क्रिमिनल एंड सिविल जस्टिस में लॉ की डिग्री भी हासिल की हुई है। बहुत ज्यादा स्ट्रगल करने के बाद उनको ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल मिला था। ईटाइम्स के साथ में उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी स्ट्रगल स्टोरी पर बात की थी।

Ayesha Singh
Ayesha Singh

स्कूल के समय से ही एक्टिंग करती है आयशा सिंह

आयशा सिंह ने बताया था कि स्कूल के वक्त से ही वह एक्टिंग करने की काफी शौकीन रही है और हमेशा कोशिश करती रही है। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सनी देओल के फेमस सीन ढाई किलो का हाथ और चढ़ा साहब जैसी एक्टिंग करने लग जाते थे।

आयशा सिंह ने बताई अपनी स्ट्रगल स्टोरी

आयशा सिंह ने अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए बताया कि “मैं शुरू से ही लकी रही हूं कि मुझे कुछ कमर्शियल मिल चुके थे। लेकिन जहां मुझे पहुंचना था उसके लिए मुझे बहुत इंतजार करना पड़ा। जब आप इंडस्ट्री में नए होते हो तो आपको कुछ भी नहीं पता होता है कि कहां पर ऑडिशन चल रहा है या फिर कहां पर आपको जाना होता है।”

Ayesha Singh
Ayesha Singh

आयशा सिंह का पहला शो

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए बताया कि “तब काफी वक्त बर्बाद हो जाया करता था और ऐसा नहीं है कि आप किसी भी स्टूडियो या फिर प्रोडक्शन हाउस में जाते हो और आपको वहां पर तुरंत काम मिल जाता है। मुझे मेरा पहला शो ‘दिल्ली अरमानों की’ मिला था और बाद में दूसरा शो भी जल्दी मिल गया था।”

Ayesha Singh
Ayesha Singh

मुंबई छोड़कर चली गई थी आयशा सिंह

आयशा ने बताया कि “‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल मिलने से पहले मैं बहुत ज्यादा इरिटेट हो गई थी। एक वक्त था जब मैं एक्टिंग छोड़कर अपने घर पर वापस जाना चाहती थी और मैंने सोच भी लिया था कि मैं फिर से आगरा चली जाऊंगी। वहां पर बैंक में नौकरी करूंगी। लेकिन ‘गुम है’ के लिए मैंने आगरा आने से पहले ऑडिशन दिया और जब मैं आगरा पहुंची उसी दिन मुझे शो के लिए कॉल आ गया था।”

Read More: जब दिवाली पर Madhuri Dixit के बाल जलकर हो गए थे राख, मुंडवाना पड़ गया था सिर, आज तक एक्ट्रेस के मन में बसा है डर

आयशा सिंह का पहला रिजेक्शन

सिद्धार्थ कनन के सात पॉडकास्ट के दौरान आयशा सिंह ने अपने रिजेक्शन को लेकर भी बात की थी। इस पर उन्होंने बात करते हुए बताया था कि “मेरा पहला रिजेक्शन जो था वह काफी बड़े प्रोडक्शन हाउस में था। मैं वहां पर गई और उन्होंने मुझे देखकर कहा कि आप सुंदर नहीं हो। अच्छे से मेकअप किया करो बेटा। तब फिर हम बात करेंगे और यह पहली बार था कि मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था।”