Kartik Aaryan First Film Fees: कार्तिक आर्यन अभी के समय पर काफी ज्यादा मशहूर एक्टर बन चुके हैं और आपको बता दें कि उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनका अंदाज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई और इसके बाद लोगों के बीच में उनका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।
करोड़ों की कमाई कर रहे हैं कार्तिक आर्यन
मालूम हो कि कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 फिल्म के लिए काफी मोटी रकम मिली है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन भी कर रही है। लेकिन यहां तक पहुंचना कार्तिक के लिए इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने इस मुकाम को प्राप्त करने के लिए बहुत कुछ किया है और भले ही आज के वक्त में वह करोड़ों की कमाई कर रहे हो लेकिन एक वक्त था जब उनको बहुत कम फीस मिली थी।

पहले ही फिल्म से छा गए थे कार्तिक आर्यन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी। इस फिल्म में उनका काफी पसंद भी किया गया था और आपको बता दें कि अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक खास छाप छोड़ दी थी। लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि इस फिल्म में उनका करोड़ या लाखों में नहीं बल्कि सिर्फ हजारों में फीस मिली।
कार्तिक आर्यन ने अपनी पहली फीस का किया खुलासा
बता दे कि कार्तिक आर्यन ने खुद राज शमनी के पॉडकास्ट के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनका ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म के लिए सिर्फ 70,000 की फीस मिली थी। लेकिन आज के वक्त में कार्तिक इससे 40 गुना ज्यादा आगे पहुंच चुके हैं और आपको बता दें कि अभी के वक्त मेंवह करोड़ों की कमाई करते हैं।
पहली फिल्म के लिए मिले थे इतने रुपए
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज शमनी ने इस पॉडकास्ट के दौरान कार्तिक आर्यन से सवाल किया था कि शायद प्यार का पंचनामा फिल्म के लिए आपको एक करोड़ मिले होंगे तो इसके जवाब में कार्तिक आर्यन ने कहा था कि नहीं मुझे सिर्फ इसके लिए 70,000 रुपए मिले थे। यह बात सुनकर खुद राज शमनी भी हैरान हो गए थे।
एक फिल्म के लिए करोड़ों में वसूलते हैं कीमत
लेकिन आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि अभी के समय पर कार्तिक आर्यन अपनी एक फिल्म के लिए 40 करोड़ तक का चार्ज ले रहे हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट की माने तो उन्होंने भूल भुलैया 3 फिल्म के लिए 45 से 50 करोड़ की फीस ली है। अभी के वक्त में कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में हो रही है। साथ ही उनकी हर एक फिल्म काफी बेहतरीन होती है और वह बहुत ही अच्छी स्टोरी लाइन भी चुनते हैं।