इनफ्लुएंसर-यूट्यूबर बनने के बाड़ चमकी Manisha Rani की किस्मत, अब हीरोइन बन इस शो से करेंगी डेब्यू

Manisha Rani Play Lead Role In Show: बिहार की क्वीन कहीं जाने वाली मनीषा रानी अभी के समय पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। दरअसल आपको बता दें कि एक वक्त पर टिकटॉक के जरिए उन्होंने वीडियो बनाकर फैंस के बीच में अपनी एक खास जगह बनाई थी। धीरे-धीरे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बनी और बाद में बिग बॉस में पार्टिसिपेट कर हर दिल पर राज करने लगी।

हीरोइन बनी मनीषा रानी

लेकिन अभी के वक्त में मनीषा रानी दिन पर दिन आगे बढ़ती जा रही है और आपको बता दें कि अब कहा जा रहा है कि जल्दी ही वह एक्टिंग में भी डेब्यू करने जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मनीषा रानी अभी के समय पर यूट्यूबर भी बन गई है। लेकिन देखते ही देखते वह एक्ट्रेस भी बन गई।

लीड किरदार में नज़र आएंगी मनीषा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मनीषा रानी आप जल्दी ही ‘हाल-ए-दिल’ शो में लीड किरदार निभाने वाली है। शो को लेकर वह काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है और इतना ही नहीं उनको पहली बार किसी शो में लीड किरदार में देखा जाने वाला है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। यहां तक आने के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है।

भोजपुरी भाषा से खींचा सभी का ध्यान

इसी के अलावा मनीषा रानी को बचपन से ही डांस करने का बहुत ज्यादा शौक रहा है। इतना ही नहीं रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में उन्होंने हिस्सा लिया और शुरुआत में ही वह बाहर हो गई थी। लेकिन बाद में उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया और अपनी भोजपुरी भाषा की वजह से उनका काफी पसंद भी किया गया।

बिग बॉस में आई नजर

शुरू में तो मनीषा रानी को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन धीरे-धीरे उनके वीडियो वायरल होने लगे। बाद में यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी उनका जादू जाने लगा। वह अपने एंटरटेनिंग पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीतने लगी। देखते ही देखते मनीषा रानी ने बिग बॉस का भी सफर तय किया और ओटीटी सीजन 2 में उनको मौका मिला।

मनीषा रानी की बनी एंटरटेनिंग पर्सनालिटी

बिग बॉस में मनीषा रानी को एंटरटेनिंग पर्सनालिटी की वजह से पहचाने जाने लगा और हर कोई उनकी बातों का फैन बन गया था। वह अपने हंसमुख अंदाज की वजह से काफी मशहूर हो गई और उन्हें फैंस से भी जमकर प्यार मिला। धीरे-धीरे करके एक्ट्रेस को एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिलने लग गए थे और कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी उन्होंने काम किया।

Read More: जब क्रेजी फैन्स का प्यार बर्दाश्त नहीं कर पाए वरुण धवन, ज़बरदस्ती KISS करने पर बोले- मज़ा नहीं आया..

डांस रियलिटी शो की बनी विनर

इसी के अलावा मनीषा रानी को कई सारे बड़े शोज में गेस्ट के तौर पर बुलाया जाने लगा। बिग बॉस में नजर आने के बाद में उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ शो में भी हिस्सा लिया था और इसकी वह विनर भी बनी। अब लीड हीरोइन के तौर पर वह एक नई शुरुआत करने जा रही है और उनके फैंस भी इसके लिए काफी खुश है।