Nargis Fakhri Career: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में ऐसी काफी सारी हसीनाएं हैं जिन्होंने पहले तो मॉडलिंग की और अब वह जानी मानी एक्ट्रेस बन गई है। हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ में डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म से वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई थी।
नरगिस फाखरी का बॉलीवुड करियर
लेकिन यह एक्ट्रेस ग्लैमर इंडस्ट्री से 3 साल के लिए गायब हो गई और एक बार फिर से कमबैक किया। दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नरगिस फाखरी की। बता दें कि उनका जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ। उनके माता-पिता भी अलग-अलग कल्चर से आते थे। हालांकि जब इम्तियाज अली का एक्ट्रेस के पास फोन पहुंचा तो उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।
नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर के साथ किया डेब्यू
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इम्तियाज अली ने नरगिस फाखरी को एक ज्वेलरी कैंपेन एड के लिए देखा था। इस दौरान एक्ट्रेस डेनमार्क में रह रही थी और तब इम्तियाज अली का जब उनको एक ईमेल मिला तो यही से उनकी किस्मत चमकते चली गई। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।
डेब्यू फिल्म से सुपरहिट हुई नरगिस फाखरी
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी और एक्ट्रेस यहीं से रातों-रात सुर्खियों में आ गई थी। बाद में उनका ‘मद्रास कैफे’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। लेकिन बाद में एक्ट्रेस को हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया। बाद में 2016 में उनको लगातार पांच फिल्मों में देखा गया।
नरगिस फाखरी ने लिया था ब्रेक
लेकिन नरगिस फाखरी ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एंट्री मारी थी, इसके बावजूद भी वह बहुत ही जल्दी थका हुआ महसूस करने लग गई थी। इसीलिए उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों के चलते छुट्टी ली और अमेरिका में अपने परिवार के पास में लौटने का फैसला ले लिया था।
Read More: ‘उन्होंने जो कहा मैंने किया…’, भोजपुरी सुपरस्टार Ravi Kishan ने झेला कास्टिंग काउच, छलका दर्द
नरगिस फाखरी का वर्कफ्रंट
लेकिन फिर नरगिस फाखरी ने कई सालों तक ब्रेक के बाद फ़िल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ फिल्म से वापसी की। इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता और जुगल हंसराज भी नजर आए थे। लेकिन अब जल्दी ही नरगिस फाखरी को जैकलीन फर्नांडिस और सोनम बाजवा के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा जाने वाला है। फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी।