Trends

‘रणवीर तो बहुत बढ़िया लड़का…’ Puneet Superstar ने Ranveer Allahbadia का किया सपोर्ट, बोले- समय रैना की संगत है…

Puneet Superstar On India’s Got Latent Controversy: पुनीत सुपरस्टार आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि वह अपने अतरंगी भाषा और अजीबोगरीब चीजों के लिए काफी मशहूर है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि पुनीत सुपरस्टार को अभी तक काफी सारे रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है जिसमें बिग बॉस भी शामिल है।

समय के शो  पर किया रिएक्ट

लेकिन अब हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर जो विवाद हुआ है उस पर पुनीत सुपरस्टार ने खुलकर बात की है। आरजे हर्षा के साथ पॉडकास्ट के दौरान आप पुनीत सुपरस्टार ने बताया कि वह स्क्रिप्ट पर काम नहीं करते हैं। उन्हें समय रैना का कॉल आया था कि शो पर आना है तो वह भी पहुंच गए थे।पुनीत सुपरस्टार इस वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं कि “मैं कभी भी स्क्रिप्टिड काम नहीं करता हूं। मेरे पास में डायरेक्ट समय रैना का कॉल आया था और मुझे शो पर बुलाया गया था। मैं भी पहुंच गया और मैंने कहा कि मैं स्क्रिप्ट पर काम नहीं करता हूं मैं आऊंगा और अपनी ही ब* करूंगा।”

 

yuzvandra cahal with rj mahvash
RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया क्रिप्टिक विडियो
View this post on Instagram

 

A post shared by prakash kumar (@puneetsuper_starrrr)

“मैंने मना भी किया”

पुनीत सुपरस्टार ने आगे इस वीडियो में कहा कि “मुझे शो में 10 मिनट रखना हो या ज़्यादा लेकिन मैं इतने पैसे लूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं बस अपना काम करूंगा। मेरा यही रुल है कि अगर मैं किसी शो में जाता हूं तो मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन मैं कभी भी हाथ नहीं उठाता हूं किसी पर और मां बहन की गाली भी नहीं देता हूं।”पुनीत सुपरस्टार ने आगे कहा कि “मैं समय के शो पर सिर्फ 15 मिनट रुका और वह फेमस हो गया। शो वर्ल्डवाइड हो गया था।” तब होस्ट ने उनसे पूछा कि उनके खिलाफ केस हो गया है, आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे। इस पर पुनीत कहते हैं कि “अरे यार कई बार उनको मैंने मना भी किया है। रणवीर को तो मैंने देखा है वो बहुत बढ़िया लड़का है।”पुनीत आगे कहते हैं कि “रणवीर इलाहबादिया तो मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करता है। मुझे तो ऐसा लगता है कि समय रैना की संगत का असर लग गया उसको। पुनीत सुपरस्टार को ही आना पड़ेगा तुम दोनो को निकालने के लिए। मेरी रणवीर से अभी बात हुई थी और मैंने उससे मना भी किया था कि समय रैना के शो पर मत जाना। ऐसे शोज में जाओगे तो तुम अपनी इज़्ज़त ही गवाओगे। अब हो गया ना बवाल। आ रहा हूं मैं मुंबई तुम्हे इस केस से निकालने के लिए टेंशन मत लो।”

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच तीखी नोक झोक, शादी में जमाया रंग

Read More : https://chunkybollywood.in/trends/rakhi-sawants-troubles-increase-maharashtra-cyber-cell-issues-summons-indias-got-latent-show-3003.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button