Rakhi Sawant Mufti Abdul Qavi: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत इस बार एक नई वजह से चर्चा में हैं। पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती कवि ने उन्हें निकाह का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव तब आया जब राखी ने पाकिस्तान के मौलाना से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। इस प्रस्ताव के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी और मौलाना की चर्चा जोरों पर है।
राखी सावंत की प्रतिक्रिया
राखी ने इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मैंने कभी मुफ्ती साहब से मुलाकात नहीं की है। मैं पहले जानना चाहती हूं कि वो कितने साल के हैं और उनकी कितनी शादियां हुई हैं।” राखी ने यह भी कहा कि, “मुझे तो बस ऐसा इंसान चाहिए जो अल्लाह के करीब हो और जिन्होंने कभी गुनाह न किया हो।”
मुफ्ती कवि का जवाब
मौलाना मुफ्ती कवि ने राखी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “मेरी उम्र 58 साल है और मैंने केवल एक बार शादी की है।” उन्होंने कहा कि अगर राखी को मेरी जानकारी सही लगी तो हम शादी के बारे में विचार कर सकते हैं।
राखी का जोश
पाकिस्तानी मौलाना ने LIVE TV पर कहा कि जब राखी उनसे रूबरू होंगी तो उनकी दीवानी हो जाएंगी#RakhiSawant #MaulanaMuftiKavi #Pakistan @pratyushkkhare pic.twitter.com/TP45HfiBfD
— Zee News (@ZeeNews) February 7, 2025
राखी ने मजाक करते हुए कहा, “आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता।” राखी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुफ्ती साहब नाना हैं या नहीं, उन्हें तो बस सच्चे प्यार की तलाश है।
मौलाना की शादी की कहानी
राखी सावंत को अपनी बीवी बनाने की चाहत रखने वाला ये है पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती कवि है मौलाना मुफ्ती कवि के बारे में दावा किया जाता है कि उन्होंने अब तक 12 शादियां की हैं। उनके इस बयान ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
Read More : महाकुंभ की Monalisa को Rose Day पर मिला सरप्राइज, चाहने वालों ने भेजे गुलाब के साथ शानदार गिफ्ट्स!
राखी की पिछली शादियां
राखी सावंत ने पहले दो बार शादी की है। उनकी पहली शादी रितेश सिंह से हुई थी, जबकि दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी।जिसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर फातिमा भी किया था. हालांकि, दोनों शादियां टूट चुकी हैं।