Ranveer Singh In Lootera: रणवीर सिंह अभी के समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे भी अक्सर रणवीर सिंह को अपनी फिल्मों में काफी ज्यादा एनर्जेटिक देखा जाता है। इसीलिए वह अपने इस बर्ताव की वजह से लोगों का दिल जीत लेते हैं।
रणवीर उठा सकते हैं कोई भी जोखिम
लेकिन रणवीर सिंह के साथ में एक काम कर चुके डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि एक्टर अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यहां तक कि वह कोई भी जोखिम उठाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।

अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं रणवीर
Mashable India के साथ विक्रमादित्य ने इंटरव्यू दिया और यहां पर रणवीर सिंह के किरदार को लेकर जमकर बात भी की। वह बताते हैं कि रणवीर सिंह अपने किरदार को अच्छे से निभाने के चक्कर में कोई भी जोखिम उठाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘लुटेरे’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया।

रणवीर को कमर पर आई थी चोट
विक्रमादित्य ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि रणवीर सिंह को शूटिंग करते-करते कमर पर चोट आ गई थी और इसके बावजूद भी उन्होंने दर्द को सहते हुए अपनी शूटिंग को भी पूरा किया। डायरेक्टर ने बताया कि “अगले दिन, वह सीन की शूटिंग कर रहे थे और इसमें उनको अपने किरदार के मुताबिक अपने पेट से एक गोली निकालनी थी।”

रणवीर ने शॉट को बेहतरीन बनाने के लिए लगाई जी जान
विक्रमादित्य ने आगे बताया कि “रणवीर सिंह अपने दर्द को महसूस करना चाहते थे और अपनी परफॉर्मेंस में एक रियल फील लेकर आना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने शरीर में पेपर क्लिप लगाए हुए थे और पहाड़ियों के चारों तरफ दौड़ लगा रहे थे जिससे की शॉर्ट में उनके चेहरे पर पसीना आए। वह अपने हर एक किरदार को जीना पसंद करते हैं और इसीलिए वह जमकर मेहनत भी करते हैं।”

क्लिप हटाते ही रणवीर को होने लगा दर्द
डायरेक्टर विक्रमादित्य ने बताया कि “पेट पर पेपर क्लिप लगाए होने की वजह से रणवीर अपनी कमर के दर्द को एहसास नहीं कर पा रहे थे। लेकिन जब उनकी उस क्लिप को हटाया गया तो उनको तेज दर्द होने लगा था। बाद में एक्टर को डलहाउजी से बाहर एयरलिफ्ट करवाकर भेजा गया था।”
Read More: जब Neelam Kothari ने Govinda संग अपने रिश्ते पर की थी बात, बोलीं- हम दोनों समझने लगे थे एक दूसरे को…
लुटेरे फ़िल्म से दर्शक नहीं हुए इम्प्रेस
मालूम हो कि डायरेक्टर विक्रमादित्य के निर्देशन में बनी हुई ‘लुटेरे’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ में सोनाक्षी सिन्हा को भी देखा गया था। दर्शकों द्वारा दोनों की जोड़ी को भी काफी प्यार मिला था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास चल नहीं पाई।