Richa Chadha Once Offered Hrithik Roshan Mother Role: ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन किरदार निभाए हैं और आपको बता दें कि ‘फुकरे’ फिल्म से उनको एक अच्छी खासी लोकप्रियता भी हासिल हुई। लेकिन आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनका 24 साल की उम्र में ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाने का ऑफर मिला था।
जब ऋचा को हुआ था ऋतिक की मां का रोल ऑफर
एबीपी के साथ इंटरव्यू के दौरान जब ऋचा चड्ढा से सवाल किया गया था कि क्या आपको ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाने के लिए ऑफर मिला था? तब एक्ट्रेस नहीं इस पर जवाब देते हुए कहा था कि “हां मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने 24 साल की उम्र में यह रोल ऑफर किया था।”
यंग एक्टर्स के चेहरे पर एजिंग करवाकर करते हैं कास्ट
ऋचा चड्ढा ने इस पर बात करते हुए आगे बताया कि “उन डायरेक्टर को किसी ने कहा था कि मैं बड़ी उम्र की महिला का किरदार बहुत अच्छे से निभाती हूं। इसीलिए उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे मुझे इस रोल के लिए ऑफर कर दिया था। मुझे यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि आप यंग एक्टर्स के चेहरे पर एजिंग करवा कर फिल्म में उनका कास्ट कर लेते हैं।”
सीनियर एक्ट्रेसेस के साथ होगी नाइंसाफी
एक्ट्रेस ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैंने अपने मन में सोचा था कि अगर मैं इस रोल को कर भी लेती हूं तो यह उन सीनियर एक्ट्रेस के साथ में नाइंसाफी होगी जो इस रोल में फिट बैठती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि सीनियर एक्ट्रेस के पास में वैसे भी रोल के ऑप्शन काम होते हैं। जब मैं यह फिल्म ठुकरा दी तो उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कभी भी नहीं बुलाया।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का निभा चुकी है किरदार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा ने ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का किरदार निभाया था। तभी से एक्ट्रेस को कई सारे बड़ी उम्र की महिला के रोल ऑफर होने लग गए थे। हालांकि आपको बता दें कि वह अपने बेबाक अंदाज की वजह से काफी ज्यादा पसंद की जाती है।