Shiv Grewal Death Experience: मौत एक ऐसा सच है जिसको कोई भी बदल नहीं सकता है। लेकिन कभी आपने सुना है की मौत हो जाने के बाद कोई इंसान एक बार फिर से वापस आ गया हो। जी हां, आज हम आपकोएक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिनका हार्ट अटैक से निधन हो गया और कुछ मिनट बाद वह जिंदा हो गए। दरअसल हम बात कर रहे हैं शिव ग्रेवाल की।
पत्नी के साथ लंच करते हुए आया अटैक
ये पूरा मामला साल 2013 का है और तब 60 साल की उम्र में शिव ग्रेवाल को हार्ट अटैक आ गया था। इसके चलते उनका निधन हो गया और वह अपनी पत्नी के साथ में तब लंच कर रहे थे। इसी दौरान उनका कार्डियक अरेस्ट आ गया था। जब तक उनकी पत्नी ने एंबुलेंस को कॉल किया और वहां पर एंबुलेंस पहुंची तब तक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी।
7 मिनट बाद जिंदा हुए एक्टर
लेकिन आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि ठीक 7 मिनट के बाद में शिव ग्रेवाल की सांसें एक बार फिर से वापस लौट कर आ गई थी। बाद में इन कुछ मिनट में उनके साथ में क्या-क्या हुआ वह सभी बातें उन्होंने बहुत ही विस्तार के साथ में बताई। वह खुद को करने के बाद लौटने वाला शख्स कहते हैं और उनकी इंस्टाग्राम बायो में भी यही लिखा है।
शेयर किया मौत का एक्सपीरियंस
PA Real Life के साथ बातचीत के दौरान शिव ग्रेवाल ने अपने इस अनुभव को लेकर काफी कुछ शेयर किया और इसमें उन्होंने बताया कि वह जिंदगी और मौत दोनों को पूरी तरीके से महसूस कर चुके हैं। शिव ग्रेवाल ने कहा कि “किसी तरीके से मुझे यह पता चल गया था कि मैं मर गया हूं। मुझे महसूस हुआ कि मेरे शरीर से सब कुछ अलग हो गया है। ऐसा लग रहा था कि मैं शून्य में हूं। लेकिन इमोशन और सेंसेशन को महसूस कर पा रहा था।”

अंतरिक्ष में घूमे एक्टर
शिव ग्रेवाल ने आगे यह भी कहा कि “मेरा वहां पर कोई भी शेयर नहीं था और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं पानी में स्विम कर रहा हूं। मुझे खुद का वजन भी महसूस नहीं हो रहा था और मैं खुद को फिजिकल वर्ल्ड से पूरी तरीके से अलग अनुभव कर रहा था। फिर एक ऐसा वक्त आया जब मैं चांद पर ट्रैवल करने लगा और मैं उल्का पिंड और पूरा अंतरिक्ष भी देख पा रहा था।”
शिव ग्रेवाल को मिले विकल्प
अभिनेता ने आगे इस पर बात करते हुए बताया कि “उन कुछ मिनट के अंदर उनके पास में काफी सारे विकल्प आए थे। जिस्म अलग-अलग जीवन या फिर पुनर्जन्म की बात हो रही थी। शिव ग्रेवाल ने बताया कि मैं वह सब कुछ नहीं चाहता था और मैंने यह स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि मैं अपने शरीर, अपने वक्त और अपनी पत्नी के पास में वापस जाना चाहता हूं। मैं जिंदा होना चाहता हूं।”
Read More: जब इस हीरोइन संग Akshay Kumar के अफेयर की बात सुन पत्नी ट्विंकल ने छोड़ दिया था घर, खूब मचा था बवाल
जिंदा होने के बाद एक महीने तक रहे कोमा में
लेकिन आपको बता दें कि भले ही शिव ग्रेवाल दोबारा से जिंदा हो गए थे लेकिन एक महीने तक वह कोमा में ही रहे थे। उनको मिर्गी के दौरे पड़ने लग गए थे और ठीक होने के बाद में उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को एक कला के जरिए बताया था। एक्टर का तो यह भी कहना है कि उनको अब मौत से डर नहीं लगता है क्योंकि वह इसको अंदर से पूरी तरीके से महसूस कर चुके हैं।