कौन हैं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनने वाली रचेल गुप्ता? मां गंगा का रूप धारण कर लोगों के बीच बटोरी सुर्खियां

Who Is Rachel Gupta: रचेल गुप्ता ने हाल ही में ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ का खिताब अपने नाम किया है। इसके चलते उन्होंने इतिहास रच दिया है और आपको बता दें कि वह इस ताज को जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनी है। मालूम हो कि साल 2013 से शुरू हुआ यह कंपटीशन ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ को थाईलैंड में आयोजित किया गया था और इसमें 70 देशों ने भी हिस्सा लिया था।

20 साल की रचेल गुप्ता ने जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल

लेकिन 25 अक्टूबर को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की घोषणा की गई थी और इसमें रचेल गुप्ता ने इसको जीत लिया। रचेल को इससे पिछली बार विनर रह चुकी लुधियाना फस्टर द्वारा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया और 20 साल की रचेल के चेहरे पर इस दौरान काफी ज्यादा एक्साइटमेंट भी देखने को मिली थी। 11 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जब भारत द्वारा ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ का ताज हासिल किया गया है।

Rachel Gupta
Rachel Gupta

रचेल गुप्ता इससे पहले भी जीत चुकी हैं अन्य ब्यूटी पेजेंट

लेकिन जब से ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ के विनर की घोषणा हुई है तभी से हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार रचेल गुप्ता कौन हैं? तो आपको बता दें कि वह पंजाब के जालंधर के रहने वाली है और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब वह कोई ब्यूटी पेजेंट जीती हों। बता दे कि साल 2022 में वह मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।

Rachel Gupta
Rachel Gupta

रचेल गुप्ता मॉडल के अलावा हैं एंटरप्रेन्योर

रचेल गुप्ता एक जानी-मानी मॉडल है और अपने मॉडलिंग करियर के साथ-साथ वह एक एंटरप्रेन्योर भी है। खूबसूरती के साथ-साथ वह मनी माइंडेड भी है और इसके चलते लोग उनको अब काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनका काफी ज्यादा एक्टिव देखा जाता है और अभी तक उनके इंस्टाग्राम पर भी 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं।

रचेल गुप्ता ने शेयर किया था पोस्ट

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने के बाद में खुद रचेल गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया और लिखा कि “हमने यह कर लिया है। हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्रॉउन भी जीत लिया है। हर हर मैदान फतेह। मुझ पर भरोसा रखने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं वादा करती हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगी। मैं एक ऐसी रानी बनने का भी वादा करती हूं जिसका अंपायर आपको हमेशा याद रहेगा।”

Rachel Gupta
Rachel Gupta

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के चार अन्य फाइनलिस्ट

अगर हम मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के बारे में बात करें तो इसमें पांच फाइनलिस्ट बने थे और अन्य चार फाइनलिस्ट की बात करते हैं तो आपको बता दें कि फर्स्ट रनर अप फिलिपींस की क्रिस्टीन जूलियाना ओपिआजा रही। सेकंड रनर अप म्यांमार की थाए सु न्येन, तीसरे नंबर पर फ्रांस की सफीतो कबेंजेले और चौथे नंबर पर ब्राजील की तलिता हर्टमन ने लोगों का फिल जीत लिया।

Read More: जब ‘जेठालाल’ की हुई थी नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात, वजन को लेकर पूछा सवाल, हक्के-बक्के रह गए थे Dilip Joshi

रचेल गुप्ता ने कॉस्टयूम राउंड में मां गंगा का रूप किया था धारण

रचेल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के दौरान कॉस्ट्यूम राउंड में मां गंगा का रूप धारण करते हुए देखा गया था। इस कॉस्ट्यूम को तान्या कोटनाला द्वारा डिजायन किया गया था और रचेल गुप्ता का अंदाज भी एकदम देवी की तरह नजर आया था। उनके इस लुक पर पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती हुई भी नजर आई थी।