YRKKH Written Update: पोद्दार हाउस में जन्म लेगा सिर्फ एक बच्चा, अभिरा-रूही को ले जाया जाएगा अस्पताल

YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिरा ने विद्या को अपने बच्चे के लिए स्वेटर सिलने के लिए दिया था। इसके बाद रूही काफी ज्यादा नाराज हो गई थी और प्रोमो में भी दिखाया गया था कि उसने अभिरा के बच्चे कब बनाया हुआ स्वेटर बिगाड़ दिया था।

रूही ने अभिरा के बच्चे का बिगाड़ा स्वेटर

लेकिन आज के एपिसोड में दिखाया जाने वाला है कि विद्या के आंखों के सामने बार-बार अभिरा की दी हुई ऊन आ जाती है। वह खुद को रोक नहीं पाती है और उसके बच्चे के लिए सबसे पहले स्वेटर बना देती है। यह बात रूही को पता चल जाती है और वह उस स्वेटर को पूरी तरीके से उधेड़ देती है।यह सब करते हुए रोहित उसको देख लेता है।

दादी सा और अरमान ने मिलकर बनाया स्वेटर

इस दौरान रूही और रोहित की खूब कहा सुनी भी हो जाती है। दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ अभिरा ऑफिस में होती है और वहां पर जब वह अरमान के रूम में जा रही होती है तो एक लड़की उसको रोक देती है। लेकिन वह जबरदस्ती रूम में चली जाती है और वहां देखते हैं कि अरमान और दादी सा दोनों स्वेटर बना रहे होते हैं।

अरमान-अभिरा की डेट

यह सब देखकर अभिरा बहुत ज्यादा खुश हो जाती है। वह दोनों से कहती है कि विद्या ने के बच्चे के लिए स्वेटर बना दिया होगा। दूसरी तरफ शो में दिखाया जाता है कि अरमान अभिरा को डेट पर लेकर जाता है। जहां पर दोनों जमकर मस्ती करते हैं। वहां पर दोनों को मनोज मिल जाता है जो बहुत परेशान होता है। अरमान और अभिरा उसको दोबारा ऑफिस ज्वाइन करने के लिए कहते हैं। लेकिन वह मना कर देता है।

Read More: YRKKH Written Update: अभिरा और अरमान का दादी-सा ने किया ज़ोरदार स्वागत, रूही चलेगी अपनी अगली चाल

पोद्दार हाउस में आएगा सिर्फ एक ही बच्चा

शो की प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि अब जल्दी ही सीरियल के अंदर 4 से 5 महीने का लीप आने वाला है। प्रोमो में दिखाया गया कि अभिरा और रूही के बेबी बंप नजर आते हैं। इस दौरान अभिरा ने अरमान को बताया कि उसको अपने बच्चे की आहट महसूस नहीं हो रही है। वहीं दूसरी तरफ विद्या और दादीसा को पंडित जी बताते हैं कि आपके घर में सिर्फ एक ही बच्चा जन्म लेगा।