YRKKH Written Update: रूही की ज़िद उसी पर पड़ी भारी, पोद्दार हाउस में सिर्फ एक ही बच्चे का हुआ जन्म!

YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के बीते एपिसोड में देखा गया था कि अभिरा और रूही की गोद भराई की रस्म होती है। जहां पर अरमान और रोहित को गेम खेलने के लिए दिया जाता है। जिसमे दोनों को भारी बैग पहनकर डॉल्स को कपड़े पहनने होते हैं। आज के एपिसोड में यही गेम दिखाया जाता है। जहां पर रोहित के हाथ से डॉल गिर जाती है और वो हार जाता है।

दादीसा ने फूफा सा की लगाई क्लास

रोहित को हारता हुआ देख कर रूही नाराज़ हो जाती है। वो वहां से उठा कर चली जाती है। शो में बाद में दिखाया जाता है कि फूफा सा, दादी सा से बात करते हुए नज़र आते हैं और कहते हैं कि कोई भी मुझसे बात नहीं कर रहा है। तो दादी सा ने फूफा सा को ज़ोरदार फटकार लगा दी और कहा कि आपसे माफ़ी तो मांगी नहीं जा रही और अप घरवालों से उम्मीद रख रहे हैं।

औरतों ने बहकाया रूही का मन

इस दौरान दादी सा ने फूफा सा को कहा कि जब तक आपकी बेटी चारु आपको माफ़ नहीं कर देती तब तक किसी से भी आप कोई उम्मीद ना रखें। शो में बाद में दिखाया जाता है कि विद्या और रूही टहल रहे होते हैं और वहीं कुछ औरतें बात करती हैं कि रूही को बेटी और अभिरा को बेटा होगा। विद्या और रूही ये सुन लेती हैं।

अरमान और अभिरा के बीच हुई छोटी-मोटी नोक झोक

शो में बाद में अरमान, अभिरा के पैर दबाता हुआ नज़र आता है। दोनों साथ में बैठकर नोक-झोक करते हुए देखे जाते हैं। तब अरमान ने अभिरा को क्यूट कह दिया तो अभिरा चिढ़ जाती है। अभिरा बताती है कि मैं हर वक़्त भूखी रहती हूं। अरमान ने कहा कि वो उसको हमेशा सुंदर लगती है। दोनों के बीच प्यारी सी नोक-झोंक देखने लायक है।

रूही जानना चाहती है कि उसका बच्चा लड़का है या लड़की

बाद में विद्या, रूही को समझाती है कि बेटा और बेटी में कोई फ़र्क़ नहीं होता। अभिरा और अरमान गले लगकर बैठे होते हैं। तभी अभिरा कहती है कि बच्चे ने किक मारी। फिर अभिरा कहती है कि मुझे रूही से सब कुछ सॉर्ट आउट करना है। वहीं दूसरी तरफ रूही उन औरतों से उस बाबा का पता लेती है जो बता देते हैं कि बेटा होगा या बेटी। लेकिन रोहित उसे देख लेता है और दोनों में झगड़ा होने लगता है।

रूही का लेबर पेन हुआ शुरू

फिर अभिरा, रूही से बात करने के लिए पहुँचती है। अभिरा ने रूही को कहा कि हम दोनों का रिश्ता भले ही कैसा हो, लेकिन हमारे बच्चे अच्छे से रहें। तभी अचानक से अभिरा के पेट में दर्द होने लगता है। डॉक्टर और पूरा परिवार उसको देखने लगता है। अचानक से अभिरा को डकार आती है और डॉक्टर बताती है कि उसे गैस होगयी थी।

रूही की गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने मारी टक्कर

तभी रूही घर से चुपचाप चली जाती है और कार भी खुद चलाती है। तभी अचानक से उसके पेट में लेबर पैन शुरुआत हो जाता है और वो कण्ट्रोल नहीं कर पाती है। वह गाड़ी बीच रास्ते में ही रोक देती है और पीछे से एक गाड़ी आकर उसकी गाड़ी को टक्कर मार देती है। तभी रूही बेहोश हो जाती है।

Read More: YRKKH Written Update: अभिरा को होगा लेबर पेन, तो रूही का होगा एक्सीडेंट, शो में फिर होगा नया ड्रामा

एक ही बच्चे को बचा पाए डॉक्टर

सीरियल के प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिरा और रूही को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है जहां पर उन दोनों की डिलीवरी हो रही होती है। डॉ उन दोनों की डिलीवरी अच्छे से करने की कोशिश करते हैं। तभी बाहर जाकर डॉक्टर अरमान और रोहित को बताते हैं कि हम सिर्फ एक ही बच्चे को बचा पाए हैं। अब यह जानना बाकी है कि आखिरकार किसका बच्चा जिंदा बचा है?