YRKKH Written Update: रूही के बच्चे को अभिरा को सौंप देगा रोहित, फिर दोहराई जाएगी कार्तिक-नायरा की कहानी

YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है में बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि डॉक्टर अरमान और रोहित से कहती हैं कि आपको अपनी पत्नी और बच्चे में से किसी एक को चुनना होगा। आज के एपिसोड में वो दोनों फॉर्म भरते हुए नज़र आते हैं। बाद में शो में दिखाया जाता है कि डॉक्टर रूही और अभिरा का इलाज करते हैं।

अरमान हुआ इमोशनल

वहीं दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में दादी सा दोनों ही बच्चों के लिए थालियां तैयार करती है। इस दौरान एक बच्चे का कंगन टूट कर गिर जाता है और तभी वह अस्पताल में फोन करती हैं। अस्पताल में अरमान और रोहित डॉक्टर के इंतजार में बैठे होते हैं। जहां पर अरमान के सपने में अभिरा आती है और कहती है कि तुम हमारे बच्चे को संभाल लेना। इस दौरान अरमान काफी इमोशनल हो जाता है।

अभिरा और रूही की बची जान

सीरियल में आगे देखने को मिलता है कि डॉक्टर बाहर आती है और रुही और अभिरा के बारे में बताती है। डॉक्टर ने बताया कि अरमान और रोहित की पत्नियां दोनों सही है। तब अरमान और रोहित काफी रिलैक्स हो जाते हैं और बच्चों के बारे में पूछते हैं। तब डॉक्टर बताती है कि वह एक ही बच्चे को बचा पाए हैं और रोहित के बच्चे को बाहर लेकर आती है।

अभिरा के बच्चे ने तोड़ा दम

डॉक्टर ने रोहित को बताया कि उनका लड़का हुआ है। लेकिन जब अभिरा का हॉस्पिटल का रूम खुलता है तो पता चलता है कि उसका बच्चा मर चुका है। अरमान खुद को संभाल नहीं पाता है। रोहित ने जैसे तैसे उसको कंट्रोल में किया और फिर अरमान भी अभिरा का हाथ पकड़ कर रूम में बैठा हुआ नजर आया।

बच्चे के गले लगकर खूब रोता है अरमान

इस दौरान डॉक्टर भी अरमान के सामने उसके मरे हुए बच्चे को लेकर आ जाती है और कहती है कि एक बार उसको देख लो। पहले तो अरमान मान कर देता है लेकिन बाद में डॉक्टर से कहता है कि मुझे मेरा बच्चा दे दीजिए। बाद में वह अपने बच्चे से बात करता हुआ नजर आता है और गले लगा कर खूब रोता है।

रोहित ने अपने बच्चे को अभिरा को सौंप दिया

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अबीर ने अरमान से पूछा कि उसका बच्चा कहां है तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहा था। वहीं दूसरी तरफ रोहित आता है और कहता है कि उसका बच्चा यहां है और वह अपने बच्चे को अभिरा को सौंप देता है। तब अरमान ने उसको कहा कि वह रूही और तुम्हारा बच्चा है। तब रोहित का कहना है कि उसके बच्चे को आप दोनों से ज्यादा अच्छी परवरिश कोई नहीं दे पाएगा।

Read More: YRKKH Written Update: रूही और अभिरा की जान खतरे में देख अरमान-रोहित का हुआ बुरा हाल, एक ही बच्चे को बचा पाए डॉक्टर

शो में दोहराई जा रही है नायरा और कार्तिक की कहानी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस शो के अंदर ऐसा ही एक बार और भी हो चुका है। जब नायरा और कीर्ति की डिलीवरी हुई थी तो कीर्ति कोमा में चली गई थी। इस दौरान जब नायरा का बच्चा मर गया था तो कीर्ति के बच्चे को कार्तिक ने नायर को सौंप दिया था। अब शो में इस कहानी को दोहराया जा रहा है।