YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता हैं शो में रोज़ाना नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में देखा गया कि रूही का एक्सीडेंट हो जाता है और ये बात पूरे घरवालों को पता चली है कि वो घर पर नहीं है। तो सब परेशान होते हैं। साथ ही उन औरतों की अरमान और अभिरा क्लास लगाते हैं, जिन्होंने रूही से लड़का-लड़की वाली बात की थी।
रूही को अरमान-रोहित लेकर गए हॉस्पिटल
इसके बाद जब अरमान और रोहित, रूही को ढूंढने जाते हैं तो पता चलता है कि रूही का एक्सीडेंट हो गया है और वो घर पर फ़ोन करके बताते हैं कि वो रूही को हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। जब रूही को अरमान और रोहित अस्पताल लेकर जाते हैं तो डॉक्टर बताती है कि उसकी कंडीशन बहुत खराब है और उसको इंजेक्शन चाहिए होगा।
अभिरा की प्री-मैच्योर डिलीवरी
तब अरमान कहता है कि वो किसी से खरीद लेगा तो डॉक्टर बताती है कि अभिरा की डिलीवरी में अभी वक़्त है इसलिए वो उसे अपना इंजेक्शन दे सकती है। तब अभिरा पीछे से आकर इसके लिए हामी भर देती है। लेकिन तभी अचानक से अभिरा के भी पेट में दर्द होने लग जाता है। तब डॉक्टर बताती हैं कि अभिरा की प्री-मैच्योर डिलीवरी होने वाली है।
अभिरा ने लिया अरमान से वादा
डॉक्टर अभिरा को लेकर जाती है और तब अभिरा, अरमान से वादा लेती है कि अगर उसके सामने किसी एक को बचाने की सिचुएशन आती है तो वो बच्चे को बचाए। जब अभिरा की डिलीवरी ठीक से नहीं हो पाती है तो डॉक्टर उस इंजेक्शन को लाने कहती हैं। लेकिन अभिरा बताती है कि उसने वो इंजेक्शन रूही को दे दिया।
इंजेक्शन लेने गया अरमान
तब डॉक्टर ने अरमान को इंजेक्शन के लिए बोला तो उसने डॉ. से थोड़ा वक़्त मांगा और कहा कि वो जल्द से जल्द इंजेक्शन लेकर आएगा। दूसरी तरफ अरमान एक कपल से इंजेक्शन मांगता है और उधर डॉ. अभिरा की बिना इंजेक्शन के ही ऑपरेशन के लिए कहती है। बाद में रोहित को पता चलता है कि रूही की जान को खतरा है।
Read More: YRKKH Written Update: रूही की ज़िद उसी पर पड़ी भारी, पोद्दार हाउस में सिर्फ एक ही बच्चे का हुआ जन्म!
अरमान-रोहित के सामने खड़ी हुई परेशानी
अरमान, अभिरा के लिए इंजेक्शन ले आता है। लेकिन बाद में डॉक्टर रोहित और अरमान के सामने शर्त रखती हैं और कहती है कि आपको बच्चे या मां में से एक को चुनना होगा। वहीं दूसरी तरफ गोयनका और पोद्दार परिवार भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आते हैं और पूजा करते हैं। प्रोमो में दिखाया जाता है कि डॉक्टर सिर्फ एक ही बच्चे को बचा पाए लेकिन किसके बच्चे को यह अभी तक सामने नहीं आया है।