Lovekesh Kataria ने बताया कौन होगा Bigg Boss 18 का विनर, इस कंटेस्टेंट को दिया सपोर्ट, बोले- ट्रॉफी लेकर ही आएगा

Lovekesh Kataria Supports Rajat Dalal Bigg Boss 18: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो में इस बार टीवी से लेकर बॉलीवुड और राजनेताओं को भी शामिल होते हुए देखा गया। लगातार हर हफ्ते शो में एलिमिनेशन भी होते हुए देखे जा रहे हैं। लेकिन अब हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के लवकेश कटारिया ने इस सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।

लवकेश कटारिया ने बिग बॉस 18 के विनर का किया खुलासा

दरअसल लवकेश कटारिया से सवाल किया गया कि कौन बिग बॉस 18 का विनर बन सकता है? इस पर उन्होंने जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया वह सुनने के बाद विवियन और करणवीर मेहरा को तो काफी बड़ा झटका भी लग सकता है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि लवकेश कटारिया का यह रिप्लाई काफी तेजी से सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।

बिग बॉस 18 में दिख रही कंटेस्टेंट्स के असली रंग

मालूम हो कि बिग बॉस 18 को 6 अक्टूबर को ही शुरू किया गया था। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सारे कंटेस्टेंट्स के असली रंग देखने को मिल रहे हैं। किसी के बीच में नजदीकियां देखने को मिल रही है तो कोई लड़ाई झगड़े से ही पार नहीं उतर रहा है। लेकिन अब हाल ही में लवकेश कटारिया ने जब से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया है तभी से सोशल मीडिया पर भी बवाल देखने को मिला है।

विवियन और एलिस को टॉप 2 में दिखाया गया था

अगर हम जनता की बात करें तो अभी तक बिग बॉस 18 के सभी एपिसोड के मुताबिक विवियन और करणवीर मेहरा ही सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट दिखाई जा रहे हैं। यहां तक कि खुद बिग बॉस द्वारा भी विवियन और एलिस को टॉप 2 वाले कंटेस्टेंट बताया गया था। हालांकि यह कितना सच है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

लवकेश ने लिया रजत दलाल का नाम

लेकिन इस दौरान अगर लवकेश कटारिया की बात सुनी जाए तो उन्होंने हर किसी को छोड़कर रजत दलाल को सपोर्ट किया है। टैली मसाला के साथ बातचीत के दौरान जब लवकेश कटारिया से बिग बॉस 18 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह बीच-बीच में शो देखते हैं। उन्होंने कहा कि “रजत दलाल गया तो है और उसको फॉलो भी नहीं करेंगे, क्या बात कर रहे हो।”

Lovekesh Kataria Supports Rajat Dalal Bigg Boss 18
Lovekesh Kataria Supports Rajat Dalal Bigg Boss 18

लवकेश में रजत के गेम की तारीफ की

लवकेश कटारिया ने आगे बात करते हुए कहा कि “रजत दलाल का गेम बहुत ही बढ़िया चल रहा है और उनके मन में जो भी आ रहा है वह बोल देते हैं। वह घर के बाकी लोगों की तरह अपने असली रंग नहीं दिख रहे हैं। सबके सामने कुछ और बाकी के सामने कुछ और… रजत ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं।”

Read More: Ranveer Singh ने शूटिंग के लिए दांव पर लगाई थी अपनी हेल्थ, दर्द में भी पूरा किया काम

Lovekesh Kataria Supports Rajat Dalal Bigg Boss 18
Lovekesh Kataria Supports Rajat Dalal Bigg Boss 18

लवकेश ने रजत दलाल को सपोर्ट किया

रजत दलाल के गेम की लवकेश कटारिया ने जमकर तारीफ भी की और आगे यह भी कहा कि “मतलब हर बार एक ऐसा बंदा जरूर होता है जो अपनी राय दूसरों के सामने रखने में बिल्कुल भी नहीं झिझकता। अबकी बार रजत है। अगर आप अपने अंदर बातें रख कर चलोगे तो इसका कोई फायदा नहीं है और आप दिख भी नहीं पाओगे। चुगलियां करने वाले लोगों से यही कहूंगा कि कम से कम अपना भाई बढ़िया कर रहा है और उसको मेरी तरफ से दुआएं हैं। भाई ट्रॉफी लेकर ही आएगा।”