Raveena Tandon: 90 के दशक में रवीना टंडन का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ काफी ज्यादा लोगों को पसंद आया था। इस गाने के चलते रवीना टंडन भी लोगों के दिलों पर राज करने लगी थी। लेकिन अब इंडस्ट्री में रवीना टंडन को दो दशक से भी ज्यादा हो चुका है और इसके बावजूद भी उनकी आंखों में आज भी वही चमक नजर आती है जो पहले दिखाई देती थी।
अक्षय संग दी सुपरहिट फ़िल्में
रवीना टंडन 50 साल की हो चुकी है और इसके बावजूद भी उनकी खूबसूरती में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। वह कई सारी यंग हसीनाओं को भी अपनी खूबसूरती के आगे फेल कर सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रवीना टंडन की अक्षय कुमार के साथ में ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। दोनों के गाने इतनी ज्यादा धांसू हुआ करते थे कि पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख देते थे।

गोविंदा के साथ जमी जोड़ी
इसके अलावा रवीना टंडन को गोविंदा के साथ में फिल्म ‘दुल्हे राजा’ में देखा गया था और यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। रवीना और गोविंदा की जोड़ी भी सुपरहिट साबित हुई थी और लोगों को उन्होंने जमकर हंसाया भी था। इस फिल्म में उनका गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ आज भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है।

एक्ट्रेस के साथ-साथ हैं सोशल वर्कर
रवीना टंडन एक बेहतरीन अभिनेत्री तो है ही लेकिन एक बहुत ही अच्छी सोशल वर्कर भी मानी जाती है। वह बच्चों के अधिकार के अलावा महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी काम करती है और वह रवीना टंडन फाउंडेशन के संस्थापक भी मानी जाती है। उनका यही जेस्चर लोगों को काफी पसंद आता है।

21 की उम्र में बनी मां
अगर हम रवीना टंडन के निजी जीवन की बात करते हैं तो 21 साल की उम्र में वह मां बन गई थी और यह सुनने में काफी ज्यादा अजीब भी लगता है। लेकिन यह पूरी तरीके से सच है क्योंकि जब वह सिर्फ 21 साल की थी तो उनकी कजिन बहन की मृत्यु हो गई थी और उनकी दो बेटियां भी थी। जिसके चलते उन दो बेटियों को रवीना टंडन ने गोद ले लिया था और उनकी खुद शादी भी की थी। उन बेटियों का नाम पूजा और छाया टंडन है।
Read More: Pushpa 2 के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं Allu Arjun, भारतीय सिनेमा के बने हाईएस्ट पेड एक्टर!
रवीना टंडन के पति और बच्चे
हालांकि बाद में रवीना टंडन ने अनिल थडानी के साथ में शादी कर ली थी। जिनसे उनको 2 बच्चे राशा और रणबीर थडानी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों बॉलीवुड में राज कर रही है और साथ ही साथ जल्दी ही वह किसी फिल्म में भी नजर आ सकती है। राशा भी अपनी मां रवीना की तरह ही खूबसूरती में हर किसी को पीछे छोड़ रही है।