Trends

Viral Video: ‘बालिका वधु’ एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, सुर्ख लाल जोड़े में पूरी की रस्में

Aasiya Kazi Married With Gulshan Nain: बालिका वधू और तेनाली रामा जैसे मशहूर शोज में नजर आ चुकी आसिया काजी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नयन के साथ में शादी कर ली है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनके शादी के वीडियो और तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आसिया काजी और गुलशन नयन ने पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ में शादी रचाई है। इतना ही नहीं उनकी शादी में पहले वरमाला भी हुई और साथ ही बाद में मेहमानों के साथ में दोनों ने तस्वीरों को भी खिंचवाया। इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले हुए मंडप पर एंट्री करते हुए दिखे।

इसी के अलावा आसिया काजी ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था और इस दौरान वह गले में मंगलसूत्र भी पहने हुए नजर आई थी। एक्ट्रेस काफी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही थी और उनके पति गुलशन ने ब्लैक शेरवानी पहनी हुई थी। उनके पति की शेरवानी पर सिल्वर हैंड वर्क हुआ था। दोनों को हाथों में हाथ डाले हुए काफी खुश देखा जा रहा है।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आसिया काजी और गुलशन नयन पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी में करीबी दोस्त और परिवार को ही शामिल किया है। हालांकि अब फैंस भी दोनों पर प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर वीडियो पर कमेंट किया जा रहे हैं।

Read more: Urfi Javed बनी फैशन डिज़ाइनर! 3 करोड़ में बेच रहीं गाउन, लोग बोले- 50 रुपए में…

अब आसिया काजी और उनके पति गुलशन नयन को लगातार सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही है। फैन्स भी दोनों को कमेंट के जरिए खूब आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय आसिया काजी भी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत को लेकर काफी एक्साइटेड है। अब वह अपने पति के साथ में हनीमून पर जाने की भी तैयारी कर रही है।

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button