‘मुझे 24 साल ज़िंदा रखना…’, महाकुंभ पहुंचकर Boney Kapoor ने मांगी मन्नत, बोले- मैंने अपने बच्चो के लिए…

Boney Kapoor Took A Holy Dip In Mahakumbh 2025: बोनी कपूर बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्म मेकर है और इतना ही नहीं आपको बता दें कि श्रीदेवी के पति भी थे। अब हाल ही में प्रयागराज में लगे महाकुंभ में बोनी कपूर पहुंचे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 जनवरी को महाकुंभ खत्म होने वाला है और अभी तक काफी सारे सेलिब्रिटीज संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

अब इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर बोनी कपूर ने भी गंगा के पवित्र स्नान किए। यहां तक कि उन्होंने अपना अनुभव मीडिया के साथ में भी शेयर किया। ANI के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं यहां पर कई बार आ चुका हूं। एक बार मैं अपने दादाजी की अस्थियां लेकर आया था। फिर मैं प्रयागराज में एक इवेंट में आया और ऐसा नजारा मैंने कभी नहीं देखा। हमारे भारत में इतने सारे लोग हैं और मैं आज भी मानता हूं कि हमारे देश की आबादी 140 करोड़ है, 150 करोड़ है।”

PTI के साथ बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने अपने महाकुंभ के अनुभव को शेयर किया और कहा कि “मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैर रहा हूं। मतलब कि यह एक स्वर्गीय माहौल है। इस तरह की भीड़ और इस तरीके की भक्ति देखकर बहुत तसल्ली देने वाला है। मैं कुंभ में पहली बार आया हूं और मैंने गंगा मां से प्रार्थना भी की है कि मुझे 24 साल जिंदा रखना। जिससे कि मैं अगले 12 साल यहां पर ए का हूं और अगले 12 साल बीतने के बाद फिर एक और साल बाद, आज मैं 70 साल का हूं।”

Read More: ‘मुझे खुद पर ज़ोर नहीं…’, 4 साल बाद की वापसी, फिर 1 महीने में ही छोड़ दिया शो, Dipika Kakar ने खुद बताई वजह

बोनी कपूर आगे कहते हैं कि “मैंने गंगा मैया से यही प्रार्थना की है कि मैं तकरीबन 94 साल तक जिंदा रहूं जिससे कि मैं अगले कुंभ मेले का भी अनुभव कर पाऊं। साथ ही मैंने अपने बच्चों और परिवार के लिए भी प्रार्थना की है। यहां पर मैंने अपनी मां से लेकर दोस्तों के लिए भी प्रार्थना की है और मैने अपनी हर एक गलती के लिए भी माफी मांगी है।”