Trends

Urfi Javed बनी फैशन डिज़ाइनर! 3 करोड़ में बेच रहीं गाउन, लोग बोले- 50 रुपए में…

Urfi Javed Selling Her Gown: उर्फी जावेद एक वक्त पर टीवी इंडस्ट्री पर राज किया करती थी और आपको बता दें कि आज के समय पर सोशल मीडिया की क्वीन बन गई है। दरअसल वह अपने फैशन सेंस और अतरंगी पहनावे से लोगों के बीच में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई नजर आती है। उनके अतरंगी आउटफिट लोगों को कई बार रास नहीं आते।

इतना ही नहीं कई बार तो उर्फी अपने आउटफिट के साथ में कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर देती है जिससे कि उनको कई बार ट्रोल हो जाना पड़ता है। लेकिन कुछ वक्त पहले उन्होंने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था और इसके चलते वह काफी सुर्खियों में भी आई थी। इस गाउन में उन्होंने पत्तियां और तितलियां लगाई हुई थी।

इस आउटफिट को पहनकर उर्फी ने जैसे ही ताली बजाई तो पत्तियां खुल गई और तितलियां भी उड़ने लगी। उनके इस एक्सपेरिमेंट को देखने के बाद में काफी सारे लोग हैरान हो गए थे और अब आपको बता दें कि वह अपने इस गाउन को बेचना चाह रही है। यहां तक कि उन्होंने इस आउटफिट के लिए करोड़ों की कीमत भी रखी है।

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया और लिखा कि “दोस्तों, मेरे तितली वाले गाउन को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और इसके लिए शुक्रिया। लेकिन अब मैं इसको बेचना चाहती हूं। इसकी कीमत के तौर पर मैं 3.66 करोड़ की वसूली करूंगी। वो भी मुझे कैश चाहिए। जो भी लोग इसको खरीदना चाहते हैं वह मुझे मैसेज करें।”

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Read More: अल्लू अर्जुन से रणबीर कपूर तक…नेटवर्थ के मामले में इस एक्टर के सामने सब पड़े फीके, बिना फिल्मों के बनाया 1200 करोड़ का एम्पायर

उर्फी के इस पोस्ट के बाद में अब सोशल मीडिया पर काफी सारी बातें बनती हुई नजर आ रही है और आपको बता दें कि काफी लोग उनके इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उर्फी को इसके चलते ट्रोल भी कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बस ₹50 कम पड़ गए हैं, वरना मैं खरीद लेता। एक दूसरा यूजर कहता है कि EMI पर दोगी तो मैं जरुर खरीदूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button