YRKKH 24 February Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में रोजाना कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिरा कई दिनों से अरमान की असली मां शिवानी को ढूंढ रही थी और जैसे ही उसको शिवानी की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अरमान को भी यह पता चल जाता है कि आरके की मां ही उसकी असली मां शिवानी है।
वह आरके के घर पर अपनी मां को लेने के लिए पहुंच जाता है। लेकिन इस दौरान आरके के तेवर बदल जाती है और वह मां और अभिरा में से किसी एक को चुनने के लिए अरमान को कहता है। इसी वजह से अरमान भी अब सोच में पड़ जाएगा और शो में अब शो में ड्रामा भी देखने के लिए मिलेगा। तो चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान जैसे ही आरके की शर्त सुनता है वहां से चला जाता है। आरके अरमान को 24 घंटे का वक्त देता है कि अभिरा या मां में से एक को चुन ले। बाद में आरके शराब के नशे में अपने घर पर ही सो जाता है। आरके की ऐसी हालत अभिरा और शिवानी देखते हैं तो परेशान हो जाते हैं।
इस दौरान आरके नींद में अरमान के सामने रखी हुई शर्ट को बता देता है तो अभिरा को भी सब पता चल जाता है। अभिरा भी अरमान के पीछे दौड़ी चली जाती है तो शिवानी भी उसको रोक लेती है। अभिरा भी इस दौरान शिवानी को बता देती है कि वो आरके की पत्नी नहीं है बल्कि अरमान की पत्नी है। अभिरा ने शिवानी को इस झूठ की वजह भी बताई। वहीं दूसरी तरफ अरमान अपने ऑफिस में अकेला परेशान चीजों के बारे में सोचने लगता है और तभी वहां पर अभिरा आ जाती है।
इस दौरान शो में दिखाया जाता है कि अरमान खुद ही मन ही मन में बात करते हुए अभिरा और मां के बारे में सोचने लगता है। लेकिन उसको यह बात नहीं पता होती है कि अभिरा उसके पीछे ही खड़ी होती है। अरमान इमोशनल हो जाता है कि वह मां और अभिरा में से किसी एक को कैसे चुन सकता है। लेकिन उसकी इन बातों को सुनने के बाद में अभिरा केबिन के अंदर तो नहीं जाती है और बाहर ही बैठकर सो जाती है।
Read More: Anupama 24 February Spoiler: राही के साथ बदतमीजी करेगा गौतम, प्रेम सिखाएगा सबक
बाद में अरमान को भी पता चल जाता है कि अभिरा ऑफिस में आई हुई है। अभिरा को वो अंदर लेकर आ जाता है और फिर वह मां को चुनने का फैसला ले लेता है। सुबह होते ही अरमान आरके को शराब के नशे में ही अपनी मां पसंदीदा जगह लेकर चला जाता है और उसको बताता है कि उसने अभिरा नहीं बल्कि अपनी मां को चुना है। लेकिन अचानक से वहां पर अभिरा आ जाती है और अरमान के फैसले को सही कहती है। तब अरमान भी अभिरा से माफी मांगता है। आरके इन दोनों का प्यार देखने के बाद में इमोशनल हो जाता है और दोनों को त्याग का देवता बताने लगता है।