Abhijeet Bhattacharya Statement: बॉलीवुड इंडस्ट्री में चांद तारे और तौबा तुम्हारे ये इशारे जैसे मशहूर गाने देने वाले अभिजीत भट्टाचार्य आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि वह सिंगिंग इंडस्ट्री के एक बड़े सिंगर माने जाते हैं। लेकिन कई बार वह अपने स्टेटमेंट के चलते भी विवादों में आ जाते हैं और साल 2008 में मुंबई हमले के बाद में उन्होंने पाकिस्तानी आर्टिस्ट के खिलाफ में मोर्चा खोल डाला था।
पाकिस्तानी आर्टिस्ट को मारकर भगाना चाहते थे अभिजीत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने कुछ साल पहले एक पुराने इंटरव्यू के दौरान स्टेटमेंट दे दिया था कि “मैं तो इन पाकिस्तान आर्टिस्ट को मुंबई में बुलाकर उल्टा लटका कर पता नहीं क्या करता लेकिन मारता बहुत ज्यादा। पाकिस्तानी चाहे कोई भी हो राइटर हो या फिर सिंगर हो इनको मारकर मैं यहां से भगा देता।”

अभिजीत भट्टाचार्य ने पाकिस्तानी लोगों को बताया भिखारी
अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे इस पर यह भी कहा था कि “यह लोग भिखारी हैं और उनको अपने देश में पूरी जिंदगी में एक काम भी नहीं मिलता है। बताओ उनकी इंडस्ट्री कहां पर है।” लेकिन अगर हम अभिजीत भट्टाचार्य की स्ट्रगल की बात करें तो आपको बता दें कि साल 1984 में अच्छी खासी शुरुआत करने के बावजूद भी उनको सालों तक संघर्ष करना पड़ गया था।
6 साल तक किया संघर्ष
लेकिन बाद में 6 साल बाद सलमान खान की फिल्म बागी में उनका गाने का मौका प्राप्त हुआ और यही से अभिजीत भट्टाचार्य की किस्मत चमकते चली गई। अभिजीत भट्टाचार्य ने इस पर बात करते हुए यह भी कहा था कि “लोगों के साथ में अक्सर ऐसा हो जाता है। लेकिन यह गैप बहुत ज्यादा बड़ा हो गया था और इसके चलते लोग डिप्रेशन में भी चले जाते हैं। खत्म भी हो जाते हैं और 7 साल तक मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा ही फेज देखा है।”

बंगाली फिल्म से की शुरुआत
मालूम हो कि अभिजीत भट्टाचार्य ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सारे मशहूर गाने गाए हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान जैसे सितारों की फिल्मों के लिए उन्होंने गाने गए और वह हिट भी साबित हुए। इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनको आरडी बर्मन द्वारा लांच किया गया था और उन्होंने बंगाली फिल्म में आशा भोंसले के साथ में गया था।
आरडी बर्मन के साथ किया स्टेज शो
बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि अभिजीत बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत के दौरान आरडी बर्मन के साथ में स्टेज शो भी किया हुआ है। इस दौरान उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से लेकर सुनील शेट्टी, आमिर खान, सनी देओल, गोविंदा, अक्षय कुमार, संजय दत्त, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर जैसे सितारों को भी आवाज दी है।