17 घंटे काम करते-करते तंग आई ये एक्ट्रेस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, बोलीं- यहां ग्लैमर नहीं है…

Kritika Kamra On Tv Industry: कृतिका कामरा टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उनको सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से एक अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हो गई थी। करण कुंद्रा के साथ में कृतिका की जोड़ी को काफी ज्यादा दर्शकों द्वारा प्यार भी मिला था। टीवी इंडस्ट्री में कृतिका ने अपना एक खास नाम कमाया और अब वह ओटीटी पर ज्यादा एक्टिव नजर आती है और फिल्मों में भी काम करती हैं।

17 घंटे तक काम करना नहीं होता कंफर्टेबल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2017 में ही कृतिका ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और उनको ऐसा लगने लगा था कि उनकी क्रिएटिविटी में रुकावट आने लग गई है। उनके मुताबिक वह टीवी पर काम करने में कंफर्टेबल नहीं हो पा रही थी और लगातार 17 घंटे काम करने के बाद में उनकी मेंटल हेल्थ भी खराब होती चली जा रही थी।

Kritika Kamra
Kritika Kamra

टीवी इंडस्ट्री नहीं होती ग्लैमरस

कृतिका ने बॉलीवुड बबल के साथ में बातचीत के दौरान काफी कुछ बताया और कहा कि “इसको लेकर मैं ईमानदारी से बात करना चाहती हूं। टीवी पर काम करना मुझे कंफर्टेबल महसूस नहीं करवा रहा था। टीवी इंडस्ट्री का सेट और जिंदगी ग्लैमरस नहीं होती है। आपकी शूटिंग लाइफ और वर्किंग लाइफ ऐसी हो जाती है कि आपके पास में इसके अलावा कोई भी दूसरी लाइफ नहीं होती।”

Kritika Kamra
Kritika Kamra

मेंटल हेल्थ पर पड़ा बुरा असर

कृतिका ने आगे बताया कि “यह बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं होता है और यह सेफ था। लेकिन एक वक्त के बाद में यह बहुत ज्यादा थका देने वाला होता है। इसके चलते मेरे शरीर और मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ने लग गया था और इसके बावजूद भी मैं आगे बढ़ती चली गई। ऐसा इसीलिए क्योंकि मैं शूट के लिए जुनूनी थी।”

Kritika Kamra
Kritika Kamra

क्रिएटिविटी करने पर छोड़ी टीवी इंडस्ट्री

कृतिका कामरा ने बताया कि “मैं लंबे वक्त तक कोशिश की और जब क्रिएटिविटी मरने लग गई तो मुझे लगा कि अब बस, बहुत हुआ और अब मैं यह नहीं कर सकती हूं।” अक्सर वैसे भी देखने के लिए मिलता है कि ज्यादा काम करते-करते हमारे शारीरिक स्वभाव पर तो फर्क पड़ता ही है लेकिन इसके साथ-साथ हमारे दिमागी स्वभाव पर भी काफी ज्यादा फर्क देखने को मिलता है।

Read More: जब बदसूरत बताकर टीवी की इस हसीना को कर दिया गया था रिजेक्ट, एक्टिंग छोड़ बैंक की नौकरी करने पहुंच गई थी एक्ट्रेस

कृतिका कामरा का वर्क फ्रंट

अगर हम कृतिका कामरा के वर्क फ्रंट की बात करते हैं तो आपको बता दें कि उनको बेस्ट गर्लफ्रेंड, व्हाइट शर्ट और भीड़ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसके अलावा ग्यारह ग्यारह और बंबई मेरी जान जैसे वेब शो में भी वह नजर आई है। अब जल्दी ही उनको मटका किंग वेब शो में देखा जाने वाला है।