YRKKH Written Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और आपको बता दें कि बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि रूही ने अभिरा के बच्चे का स्वेटर उधेड़ दिया था और उसके बाद में रोहित ने उसको खूब सुनाया भी था। लेकिन आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि 5 महीने का लीप शो में आ गया है।
अभिरा और अरमान का बना नया कमरा
5 महीने के बाद शो में दिखाया जाता है कि अभिरा का सातवां महीना चल रहा है तो वही रूही का 9वां महीना चल रहा होता है। शो में सबसे पहले दिखाया जाता है कि दादी सा ने अभिरा और अरमान के लिए एक नया कमरा बनवाया है। जिसके लिए अभिरा और अरमान रिबन काटते हैं।बाद में दिखाया जाता है कि विद्या ने रूही को पुराने बच्चों के कपड़े दिए।
रूही और अभिरा की हुई रस्म
इसके बाद में रूही सारे कपड़े देने के लिए बोलती है तो विद्या ने बताया कि कुछ कपड़े अभिरा के बच्चे के लिए हैं। इस पर रूही काफी ज्यादा चिढ़ जाती है। बाद में रोहित इस पर रूही से गुस्सा हो जाता है और उसको फिर से खरी खोटी सुना देता है। वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि रूही और अभिरा की रसमें होती हैं।
दादी से ने की अभिरा की रस्म
जहां पर सबसे पहले की रस्म पूरी की और बाद में वह अभिरा के लिए सोचने लग गई थी। इसी के चलते दादीसा ने विद्या के हाथ से थाली ले ली और खुद अभिरा की रस्म पूरी की। लेकिन अभिरा इन सब से काफी ज्यादा दुखी हो गई थी। इसके बाद अभिरा को पता चल जाता है कि रूही ने विद्या का बनाया हुआ उसके बच्चे का स्वेटर उधेड़ दिया है।
अभिरा को हुई परेशानी
बाद में हुई और अभिरा के बीच में जमकर लड़ाई होते हुए देखा जाता है। इसके बाद शो में दिखाया जाता है कि अभिरा को अपने बच्चे की मूवमेंट महसूस नहीं होती है और इसीलिए वह अरमान को जल्दबाजी में फोन करती है और कहती है कि तुम जल्दी से घर पर आ जाओ।
Read More: YRKKH Written Update: पोद्दार हाउस में जन्म लेगा सिर्फ एक बच्चा, अभिरा-रूही को ले जाया जाएगा अस्पताल
रूही और अभिरा में से किसी एक का ही होगा बच्चा
सीरियल के प्रोमो में दिखाया जाता है कि विद्या और दादी सा पंडित जी के पास में अभिरा और रूही के चरणों के निशान लेकर पहुंचते हैं। तो पंडित जी उन दोनों को बताते हैं कि तुम्हारे घर पर एक ही बच्चा आने वाला है और तुम्हारी एक बहू पर खतरा मंडरा रहा है। इसके बाद विद्या और दादी सा काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं।