Television

16 साल की बेटी को ये गिफ्ट देना चाहती थी एक्ट्रेस, जब सुना तो लाडली के उड़ गए थे होश!

Gautami Kapoor Daughter: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी सिया को 16 साल की उम्र में बहुत ही अनोखा गिफ्ट देना चाहती थी।

Gautami Kapoor Daughter: गौतमी कपूर टीवी की मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि वह अक्सर अपनी राय खुलकर दुनिया के सामने रखती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक यूनीक गिफ्ट को लेकर बात की और इसको वह अपनी बेटी को देना चाहती थी।

Hauterrfly के साथ बातचीत के दौरान गौतमी कपूर ने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी के 16वें जन्मदिन पर वह उसे अनोखा गिफ्ट देना चाहती हैं। इतना ही नहीं वह अपनी बेटी से इंटिमेसी को लेकर भी खुलकर बात करने लग गई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि “मेरी बेटी 16 साल की जब हुई तो मुझे उसको कुछ देना था।”

Hina Khan
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच Hina Khan ने लगाई शांति की गुहार, जुम्मा पर अल्लाह से मांगी दुआ

गौतमी कपूर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “मैं यह सोच रही थी कि मुझे उसको क्या देना चाहिए? मैंने सोचा था कि क्या मुझे उसको सेक्स टॉय देना चाहिए? या फिर मुझे उसको कुछ और देना चाहिए? लेकिन जब मैंने अपने गिफ्ट के बारे में अपनी बेटी को बताया तो वह भी हैरान हो गई थी। उसने मुझे कहा कि मॉम क्या पागल हो गई हो?”

गौतमी कपूर ने अपनी बेटी को वजह बताते हुए यह भी कहा था कि “सिया, तुम इसके बारे में सोच कर तो देखो। कितनी मम्मीयां होंगी जो अपनी बेटी के पास जाकर यह कहती होगी कि मैं तुमको कुछ इस तरीके का गिफ्ट देना चाहती हूं? तुम ऐसे एक्सपेरिमेंट क्यों नहीं करती हो। मेरी मां ने जो मेरे साथ में किया है वह मैं अपनी बेटी के साथ में नहीं करना चाहती हूं।”

Avinash Mishra Slama Pakistani Actress Mahira Khan
‘अब भारत में काम मांगने मत आना’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया शर्मनाक, भड़के Avinash Mishra

गौतमी ने आगे बात करते हुए कहा कि “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी हर एक चीज को एक्सपीरियंस करें। कई सारी महिलाएं तो ऐसी भी होती है जो इसका आनंद लिए बिना ही अपनी जिंदगी को गुजार देती हैं। तो इस तरीके की सिचुएशन में क्यों रहना है? अब मेरी बेटी 19 साल की हो गई है और अब मेरी बेटी इस बात की सरहाना भी करती है कि कम से कम मैंने उसके लिए इतना कुछ सोचा है। वह इस बात के लिए मेरी इज्जत भी करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button