11 साल बाद पति से लिया तलाक, दो बेटियों की अकेले परवरिश कर रही एक्ट्रेस, बोलीं- बहुत मुश्किल होता है जब…
Esha Deol: ईशा देओल ने खुलासा किया कि भरत तख्तानी के साथ तलाक के बाद वह अपनी दोनों बेटियों के परवरिश कैसे कर रही हैं।
Esha Deol: हेमा मालिनी और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की लाडली बड़ी बेटी ईशा देओल आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। कुछ वक्त पहले उन्होंने 11 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी के साथ में तलाक ले लिया। आपसी सहमति के साथ उन्होंने तलाक लिया और अब यह कपल बेटियों की साथ में मिलकर परवरिश कर रहे हैं।
मामाराजी से बातचीत के दौरान ईशा देओल ने सिंगल मदर होने को लेकर बात की और बताया कि उनके पहले पति भरत तख्तानी आज भी बेटियों की परवरिश में उनकी सहायता करते हैं। इसीलिए वह किसी भी तरीके से सिंगल पैरेंट नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईसा से जब सवाल किया गया की सिंगल मदर होना ज्यादा मुश्किल है या फिर राहत भरा है?
इस पर जवाब देते हुए ईशा देओल ने कहा कि “वह नहीं मानती कि वह सिंगल मदर है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सिंगल मदर समझता ही नहीं हूं क्योंकि मैं ऐसा बर्ताव नहीं करती हूं। ना ही मैं किसी को अपने साथ में वैसा बर्ताव करने देती हूं। जिंदगी में कई बार कुछ चीजों की वजह से रोल बदल जाया करते हैं और जब दो लोगों के बीच का रिश्ता खत्म होता है। खासकर तब आपके बच्चे हो।”
ईशा देओल ने आगे बात करते हुए कहा कि “इसीलिए दो लोगों को मिलकर एक नया तरीका निकालना पड़ता है जिससे कि बच्चों की परवरिश अच्छे से हो पाए। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि इसी सोच के साथ में मैं और भरत अपने बच्चों के लिए साथ में मिलकर उनकी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”
ईशा देओल ने अपनी मां की फिलिंग्स को लेकर भी बात की और कहा कि “अगर समय का सही मैनेजमेंट नहीं होता है तो पूरा शेड्यूल बिगाड़ कर रह जाता है। जिससे कि मन में दिल रहता है और बहुत सारी चीजों में गड़बड़ी भी हो जाती है। अगर किसी भी दिन मुझे 10 से 12 घंटे की शूटिंग करनी पड़ती है तो मैं यही कोशिश करती हूं कि अपनी बेटियों के साथ में कम से कम 4 घंटे बिता पाऊं।”