Trends

कौन है अद्रिजा रॉय? जो अनुपमा की बेटी बनकर फैन्स का जीतेंगी दिल, एथलीट से बनी थी एक्ट्रेस

Who Is Adrija Roy: अनुपमा शो अभी के समय पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और आपको बता दें कि टीआरपी बटोरने के लिए तो यह और भी ज्यादा मशहूर है। लेकिन अपनी टीआरपी के अलावा भी यह कई विवादों के घेरे में आ गया है। दरअसल आपको बता दें कि शो में अनुपमा द्वारा गोद ली हुई बेटी राही का किरदार अलीशा परवीन निभा रही थी।

कौन है अद्रिजा रॉय?

लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि रातों-रात मेकर्स ने बिना नोटिस जारी किए एक्ट्रेस को शो से बाहर कर दिया। अलीशा परवीन की तकरीबन 2 महीने पहले शो में एंट्री हुई थी। लेकिन अचानक से ऐसे शो से बाहर कर देने के चलते वह अब परेशान है और सदमे में आ गई है। लेकिन उनके बदले रातों-रात एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को कास्ट कर लिया गया है।

अनुपमा में अद्रिजा रॉय हुईं कन्फर्म

अद्रिजा रॉय की एंट्री शो में कंफर्म भी हो चुकी है। लेकिन इसके बाद अब एक्ट्रेस काफी चर्चा में आ गई है और इतने बड़े शो से नाम जोड़ने के बाद तो अब फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिरकार एक्ट्रेस कौन है? अद्रिजा रॉय की उम्र अभी 25 साल है और उनका जन्म कोलकाता में हुआ। वहीं पर उनकी परवरिश हुई।

अद्रिजा रॉय ने बंगाली शोज में किया काम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अद्रिजा रॉय ने साल 2016 में बंगाली शो ‘बेदिनी मोलुआर कोथा’ से अपने करियर की शुरुआत की। बंगाली टेलीविजन इंडस्ट्री में भी उन्होंने काम करके अच्छा खासा नाम कमाया है। इसके अलावा उन्होंने दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गानवाला जैसे बंगाली शोज में काम किया है।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

अद्रिजा रॉय का हिंदी करियर

लेकिन बाद में अद्रिजा रॉय साल 2022 में मुंबई आई और 2023 में हिंदी टीवी शोज में काम करना शुरू किया। उन्होंने टीवी शो ‘दुर्गा और चारु’ में काम किया था। ये शो फेमस सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ का सीक्वल था। जिसमें एक्ट्रेस ने चारु का किरदार निभाया था। बाद में ‘इमली’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे शोज में भी वह नजर आई।

एक्टर से पहले एथलीट हुआ करती थी अद्रिजा रॉय

हालांकि अब अद्रिजा रॉय को ‘अनुपमा’ शो में राही के रोल में देखा जाएगा और इतना ही नहीं वह शिवम खजुरिया के साथ में रोमांस करते नजर आएंगी। बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक्टिंग में आने से पहले एक एथलीट हुआ करती थी और नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी है।

पेरेंट्स के कहने पर एथलीट बनी अद्रिजा रॉय

अद्रिजा रॉय ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा था कि “मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं एक एथलीट बनूं। पश्चिम बंगाल में मैंने नेशनल लेवल पर भी खेला है। कई मेडल भी जीते हैं।”

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Read More: 24 साल के सिद्धार्थ निगम को हुआ प्यार? शादी पर की बात, बोले- जिससे प्यार होगा उसी से ब्याह करेंगे…

एक्टिंग की तरफ बढ़ा रुझान

अद्रिजा रॉय ने खुलासा किया कि “कॉलेज के एनुअल फंक्शन और थिएटर में भी पार्टिसिपेट किया। तब जाकर एहसास हुआ कि मैं एक्टिंग के लिए बनी हूं। मैं ऑडिशन देने लगी और एथलीट से एक्ट्रेस बनी। शुरू में तो मेरे माता-पिता के खिलाफ थे लेकिन बाद में उन्होंने सपोर्ट किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button