Devoleena Bhattacharjee: वड़ा पाव खाकर पेट भरती थीं टीवी की ‘गोपी बहू’, आज करोड़ों की है नेट वर्थ, पहले बच्चे को देंगी जन्म
Devoleena Bhattacharjee Struggle Story: ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभा कर देवोलीना भट्टाचार्जी आज के वक्त में काफी फेमस हो चुकी हैं। अब जल्दी ही वह मां भी बनने वाली है और किसी भी समय उनकी डिलीवरी हो सकती है। देवोलीना अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बनी रही है।
देवोलीना भट्टाचार्जी बनेंगी पहली बार मां
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि देवोलीना के जीवन में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उनको दिन में सिर्फ वडा पाव खाकर पेट भरना पड़ता था। देवोलीना भट्टाचार्जी 39 की उम्र में मां बनने जा रही हैं। वह अपनी प्रोफेशनल से पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। लेकिन टीवी डेब्यू से पहले वह ज्वेलरी डिजाइनिंग किया करती थी।
देवोलीना भट्टाचार्जी का करियर
बहुत कम लोग जानते हैं कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने ‘डांस इंडिया डांस 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह सीरियल ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’ में भी नजर आई थी। लेकिन ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभा कर वह काफी फेमस हो गई। आज भी उन्हें घर-घर में लोग गोपी बहू के नाम से ही जानते हैं।
गरीब परिवार से आती थी गोपी बहू
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस मुकाम को हासिल करने से पहले काफी स्ट्रगल का सामना किया। एक्ट्रेस का जन्म 22 अगस्त साल 1985 में बंगाली परिवार में हुआ। उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की। फिर अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आई और यहां पर भी काफी स्ट्रगल किया।
वड़ा पाव खाकर काटे दिन
देवोलीना भट्टाचार्जी एक गरीब परिवार से आई थी और बचपन में ही उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया। साथ ही उनकी मां स्नाइजोफेनिया की शिकार हो गई थी। एक्ट्रेस ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में वडा पाव खाकर भी अपने दिन काटे थे।
देवोलीना भट्टाचार्जी की नेटवर्थ
हालांकि कभी भी देवोलीना भट्टाचार्जी ने हर नहीं मानी और मेहनत करती रही। अभी के वक्त में वह टीवी के टॉप एक्ट्रेस बन गई है और मुंबई में करोड़ों की मालकिन है। वह एक लग्जरियस लाइफ जीती है और अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह तकरीबन 7 करोड रुपए की मालकिन है।