Trends

टीवी पर बिखेरा जलवा, 2 फिल्मों के बाद करियर हुआ फ्लॉप, अब ये टीवी एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में मचाएंगी धमाल

Anita Hassanandani Bollywood Career: अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री है और आपको बता दे कि उनका काफी सारे शोज में भी अभी तक देखा जा चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अदाकारी से हर तरफ धमाल ही मचाया है।

टीवी से छाई अनीता हसनंदानी

लेकिन अब हाल ही में अनीता हसनंदानी का एक नया इंटरव्यू वायरल हो रहा है और इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर तक के बारे में बात की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनीता को काव्यांजलि और मोहब्बतें जैसे शोज में देखा जा चुका है। जहां से उनको अच्छी खासी लोकप्रियता भी हासिल हुई।

टीवी एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर हुआ फ्लॉप

हालांकि बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि अनीता हसंदानी ने बॉलीवुड फिल्में इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन यहां पर वह सफल साबित नहीं हो पाई। अनीता हसनंदानी ने ‘कुछ तो है’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों में काम किया था। लेकिन इसके बाद उनके फिल्मी करियर के पहिये रुक गए।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

दो फिल्मों के बाद नहीं मिला काम

अब हाल ही में टाइम्स आफ इंडिया के साथ में अनीता हसनंदानी ने बात की है और बताया कि आखिरकार उनका बॉलीवुड में दो फिल्मों के बाद करियर क्यों नहीं बन पाया? अनीता ने उसे पर बात करते हुए आगे कहा कि “असलियत बात तो यह है कि मुझे कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज फिल्म के बाद में कोई अच्छा काम नहीं मिल पा रहा था।”

बॉलीवुड में क्यों काम में अब नहीं हो पाई अनीता हसनंदानी?

अनीता हसनंदानी ने आगे कहा कि “प्रोजेक्ट के लिए अक्सर मेरी बात होती रहती थी, लेकिन कहीं से कुछ भी हो नहीं पा रहा था। लेकिन मेरे हिसाब से मुझे ऐसा लगता है कि फिल्मी करियर के लिए जो सोशल स्किल्स चाहिए होती है वह मुझ थी ही नहीं। इसी के चलते बॉलीवुड में मैं कामयाब नहीं हो पाई।”

Anita Hassanandani
Anita Hassanandani

फिल्मी करियर को लेकर नहीं कोई अफसोस

अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए बताया कि “मैं लोगों से जाकर मिलती नहीं थी और ना ही उनको यह बताती थी कि मैं कितनी ज्यादा महत्वाकांक्षी हूं। लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप हो जाने के बावजूद भी मुझे इस बात का कोई भी अफसोस नहीं है।” अनीता को टीवी इंडस्ट्री से काफी अच्छा खासा फेम मिला है।

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Read More: Pushpa 2 में इस एक्ट्रेस का दिखेगा जलवा, आइटम सॉन्ग की तस्वीर लीक, Samantha Ruth Prabhu से हो रही तुलना

साउथ फिल्मों में मारी एंट्री

लेकिन अब हाल ही में अनीता हसनादानी ने टीवी और बॉलीवुड से दूर टॉलीवुड यानी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। इस पर भी उन्होंने बात करते हुए कहा कि “वहां का सेटअप बहुत ज्यादा प्रोफेशनल होता है। मैं वहां पर काफी एंजॉय भी कर रही हूं। फिल्मों को वक्त पर शुरू कर दिया जाता है और मुश्किल से ही वह बंद होती है। पिछले वक्त में उन्होंने चीजों को सही भी किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button