Trends

Anupama Spoiler: डांस प्रतियोगिता के रिजल्ट सुनकर अनुपमा से नफ़रत करने लगेगी राही, फिर होगा बड़ा ड्रामा

Anupama Spoiler: अनुपमा का शो इस समय अपनी कास्ट के साथ-साथ अपनी कहानी को लेकर भी चर्चा में है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था की अनुपमा अपने पूरे परिवार के साथ में डांस कंपटीशन देखने के लिए पहुंचती है। लेकिन दूसरी तरफ राही अपनी मां से बात करना राजी नहीं करना चाहती। अनुपमा को पता चलता है कि वह इस कंपटीशन की तीसरी जज है। तो राही यही सोचती है कि अब उसकी मां उसके साथ में भेदभाव करने लगेगी और उसकी हरा देगी।

शुरु हुआ डांस कंपटीशन

लेकिन अब आने वाले एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है कि ईशानी के बाद में अंश परफॉर्म करने के लिए पहुंचता है। काव्या की बेटी माही भी जोरदार डांस करती है और जमकर बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देती है। दूसरी तरफ प्रेम भी स्टेज पर खाना बनाते हुए ‘दावत-ए-इश्क’ गाने पर डांस करता है।

Urvashi Rautela
कार्लटन होटल के दरवाजे में अटकीं उर्वशी रौतेला, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस

प्रेम ने राही की मदद की

लेकिन फिर शो में राही के डांस करने की बारी आ जाती है और वह स्टेज पर पहुंच नहीं पाती। अपनी बेटी को स्टेज पर ना देख कर अनुपमा परेशान होने लगती है। वहीं दूसरी तरफ राही के ब्लाउज की डोरी खुल जाती है और वह इसको बार-बार बढ़ने की कोशिश भी करती है। लेकिन बाद में प्रेम उसकी मदद करता है और फिर वह स्टेज पर जाकर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है।

Read More: Durga 17 November Episode: राजेश मारेगा अनुभव को गोली, दुर्गा लेगी बदला

Ranveer Allahbadia Apologized To Pakistanis
Ranveer Allahbadia ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी तो भड़के लोग, बोले- तुम जेल में ही ठीक थे…

डांस कंपटीशन के रिजल्ट सुन सब होंगे हैरान

शो के आखिरी में देखने के लिए मिलने वाला है कि जब इस कंपटीशन के रिजल्ट सामने आते हैं तो सभी के होश उड़ जाते हैं। इस कंपटीशन में अंश एलिमिनेट हो जाता है। एलिमिनेशन के खिलाड़ियों में दूसरा नाम राही कहा जाता है और यह देखकर अनुपम काफी ज्यादा हैरान भी हो जाती है। तब ये सुनकर राही रोने लग जाती है। उसको लगता है कि उसकी मां ने उसके साथ नाइंसाफी की है। बाद में होस्ट ऐलान करता है कि राही सॉरी हम आपसे माफी चाहेंगे और आप सेफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button