Pushpa 2: पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार करने वालों के लिए आई बुरी खबर, सुनकर चकनाचूर हो जाएगा दिल!
Pushpa 2 The Rule Bad News: पुष्पा 2: द रूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और आपको बता दें की रिलीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 5 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। लेकिन फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि उन्हें यह फिल्म 3D वर्जन में देखने के लिए नहीं मिलेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात का खुलासा किया है कि इस हफ्ते पुष्पा 2 को 3D वर्जन में रिलीज नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यही है कि दर्शक इस फिल्म को 2D वर्जन में ही देखेंगे। साथ ही हिंदी वर्जन के लिए 4 दिसंबर को मिडनाइट शो भी नहीं रखा जाने वाला है। इसीलिए जो भी हिंदी वर्जन में फिल्म को मिडनाइट शो में देखना चाहते थे, उनके पूरे प्लान पर पानी फिर चुका है।
Read More: Ban On Film Reviews: फिल्म रिव्यू होंगे बैन! हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका, जानें पूरा मामला
#BreakingNews… ‘PUSHPA 2’ *3D VERSION* NOT RELEASING THIS WEEK… The *3D version* of #Pushpa2 will not release this Thursday [5 Dec 2024]… The *2D version* will arrive as scheduled on 5 Dec 2024.
Additionally, there will be *no midnight shows* for the #Hindi version of… pic.twitter.com/AJn5T2LRtT
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2024
तरण आदर्श ने X हैंडल से पोस्ट शेयर किया और लिखा कि पुष्पा 2 का 3D वर्जन इस हफ्ते रिलीज नहीं होगा। इसके 2D वजन को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और साथ ही बुधवार की रात यानी की 4 दिसंबर को इसके हिंदी वर्जन का मिडनाइट शो भी नहीं होने वाला है।
पुष्पा 2 के बारे में बात करें तो आपको बता दें की फिल्म को लेकर लगातार फैंस के बीच में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। साथ ही फिल्म के टाइटल ट्रैक के अलावा कई सारे गाने भी रिलीज किया जा चुके हैं। जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड वाइड यह फिल्म एडवांस बुकिंग के चलते 80 करोड रुपए कमा चुकी है।