Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर बनेगा अभिरा की लाइफ का विलेन, रूही का देगा साथ
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में रोजाना नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिरा और अरमान से अभीर की बहस हो जाती है। अब अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में माधव अभीर को गिरफ्तार कर लेता है।
मनीष ने बताया अभीर का सच
बाद में पुलिस स्टेशन जाकर माधव, अभीर को जेल में बंद कर देता है। वही अभिरा और अरमान FIR पर साइन करते हुए नजर आते हैं। अरमान ने तो साइन कर दिए थे लेकिन अभिरा के मन में यही चल रहा था कि उसे साइन नहीं करने चाहिए। हालांकि जब वह साइन कर रही होती है तो मनीष वहां पर आ जाते हैं।
अभिरा को पता चलेगा अभिमन्यु का सच
मनीष, अभिरा को साइन करने से रोक देते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि जब मनीष की बात अभिरा नहीं मानती है तो वह सच बता देते हैं कि वह अभीर है और उसका भाई है। बाद में जब अरमान पूछता है कि यह तो अक्षरा मैम की इकलौती बेटी है तो बेटा कहां से हुआ। तब मनीष ने अभिमन्यु की पूरी कहानी भी बताई।
अभीर के बारे में सुनकर रूही हुई इमोशनल
अभिरा पूरा सच जानकर काफी ज्यादा हैरान हो गई थी और जेल में बंद अभीर के पास में पहुंचती है। वहीं दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में पता चल जाता है कि अभीर मिल चुका है और यह बात सुनकर रूही भी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है। रोहित को कहती है कि उसे अपने भाई से मिलना है। लेकिन जब दोनों पुलिस स्टेशन जा रहे होते हैं तो रूही को पुरानी बातें याद आ जाती है और वह मना कर देती है कि उसका कोई भाई नहीं है।
अभीर ने अभिरा को नहीं माना बहन
वहीं दूसरी तरफ पुलिस थाने में भी अलग ही ड्रामा देखने को मिलता है। दरअसल जब अभिरा, अभीर के पास जाती है तो वह उसको अपनी बहन मानने से मना कर देता है। बाद में मनीष, अभिरा और अरमान गोयनका हाउस पहुंचते हैं। जहां पर स्वर्णा, अभीर के बारे में पूछता है तो मनीष बताते हैं कि वह हम लोगों से कोई भी ताल्लुक नहीं रखना चाहता।
Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा ने अपने ही भाई को भिजवाया जेल, अभीर को होगा चारु से प्यार
अभीर बना अभिरा की लाइफ का विलेन
शो के प्रोमो में दिखाया जाता है कि दक्ष के लिए पूजा रखी जाती है और वहां पर अभीर, दक्ष का मामा बनकर पहुंचता है। जब दादी सा रहती है कि बच्चे को मां की गोद में दे दो। तब अभीर, रूही को बच्चा दे देता है और जब अभिरा सवाल करती है तो अभीर कहता है कि सच अपने पति से पूछो। अब कहा जा रहा है कि अभीर, अभिरा से नफरत करने लगेगा और रूही की साइड हो जाएगा।