एक तरफा प्यार का दर्द झेल चुके हैं Karan Johar, छलका दर्द, बोले- इश्क़ से ज्यादा कमबख्त और कोई चीज नहीं…
Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्म मेकर है और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह एक तरफा प्यार का दर्द झेल चुके हैं।
Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर फिल्म मेकर है और आपको बता दें कि अक्सर उनकी फिल्में रोमांटिक लव स्टोरी पर बेस्ड होती है। लेकिन आपको बता दें कि वह अपनी निजी जिंदगी में एक तरफा प्यार का दर्द भी झेल चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक तरफा प्यार करना और दिल टूटना काफी ज्यादा दुख भरा होता है। दुनिया की यह शायद सबसे ज्यादा खराब फीलिंग होती है।
करण जौहर ने कहा कि “जब किसी को जिंदगी में प्यार नहीं मिलता है तो वह पूरी तरीके से टूट जाता है। लेकिन जब प्यार एक तरफा होता है तो वह सबसे ज्यादा खराब बात होती है। इसीलिए मैं हमेशा अपने सीने में एक दर्द महसूस करता रहता हूं। प्यार से कमबख्त कोई चीज बनी ही नहीं है और ना ही कभी बनेगी।”
करण जौहर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “हार्ट अटैक जैसा नहीं बल्कि एक ऐसा दर्द होता है जो आप हमेशा अपने अंदर महसूस करते रहते हैं। आपके अंदर घबराहट होती है और सांस लेने में भी कई बार दिक्कत होती है। आप खुद का सबसे खराब वर्जन बन जाते हो जब आपका प्यार एक तरफ हो जाता है।”
फिल्ममेकर ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि “आपको ऐसा लगने लगता है कि किसी ने आपके सीने में बहुत ही भारी बोझ रख दिया हो। आप बार-बार फोन देखते रहते हो कि वह ऑनलाइन है क्या और उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया। वह कहां पर है। आपका दिमाग हमेशा डिस्ट्रक्ट बना रहता है और यह टॉर्चर है। लेकिन अब मैं इन चीजों को जाने देता हूं और सोचता हूं कि वह प्यार शायद मेरे लिए था ही नहीं।”