कपड़े उतारकर आराम से बैठे….., साजिद खान को लेकर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाले खुलासे
नवीना बोले ने साजिद खान पर आरोप लगाया था है कि एक मीटिंग के दौरान उन्होंने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा।
Sajid Khan Controversy: बॉलीवुड में वाद-विवाद और आरोप-प्रत्योग का सिलसिला चलता रहता है। इसी कड़ी में डायरेक्टर साजिद खान पर कुछ गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले की ओर से लगाया गया है। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से अपनी पहली मुलाकात पर अपना अनुभव शेयर किया, जो उनके लिए काफी चौंकाने वाला था।
नवीना बोले ने बताया कि साजिद ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए अपने घर बुलाया था। नवीना ने दावा किया कि जब वह पहुंचीं तो साजिद खान ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा। नवीना ने आगे कहा कि, ‘वह बहुत बुरे व्यक्ति है, जिससे मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम साजिद खान है। उसने महिलाओं का अपमान करने की सारी हदें पार कर दी थीं।
कपड़े क्यों नहीं उतार देती
नवीना ने साजिद पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘उसने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर सिर्फ लिंगरी में क्यों नहीं बैठती? मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितनी सहज हो। मैं 2004 या 2006 की बात कर रही हूं।’
पहले भी साजिद खान पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
बता दें कि साल 2018 में भी साजिद खान को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जब अभिनेत्री रेचल व्हाइट, सहायक निदेशक सलोनी चोपड़ा और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने मीटू मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।