ट्विंकल से शादी से पहले अक्षय कुमार को करवाने पड़े थे 56 टेस्ट, रखी थी कुछ ऐसी शर्तें
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने से पहले 56 टेस्ट कराए थे। आइए उसके पीछे की वजह को समझते हैं।
Twinkle Khanna And Akshay Kumar: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 24 साल हो चुके हैं। वे बॉलीवुड के प्यारे और पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। दोनों के बीच हमेशा खट्टी-मीठी नोकझोंक होती रहती है, जो लोगों को बेहद ही पसंद भी आते हैं। ट्विंकल खन्ना अक्सर अक्षय का मजाक उड़ाती नजर आती हैं और अक्षय चुपचाप उनकी बातें सुनते रहते हैं। अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। ट्विंकल ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले अक्षय के 56 टेस्ट करवाए थे और अक्षय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात
अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय को पहली नजर में ही ट्विंकल से प्यार हो गया था। इसके बाद अक्षय ने उन्हें प्रपोज किया और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। लोग शादी से पहले अपनी कुंडली मिलवाते हैं लेकिन ट्विंकल ने ऐसा कुछ नहीं किया।
अक्षय कुमार के 56 टेस्ट करवाए गए थे
ट्विंकल खन्ना ने शादी से पहले अक्षय कुमार की पूरी मेडिकल हिस्ट्री जुटाई थी। ट्विंकल ने अक्षय के 56 टेस्ट करवाए थे। ट्विंकल ने अपनी किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के लॉन्च पर इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- उनके खुद के बच्चे होने वाले थे। जब मैंने उनसे शादी की, तो मैं उनके साथ बच्चे पैदा करने वाली थी, इसलिए मैंने एक जेनेटिक लिस्ट बनाई जैसे कि उनके परिवार में कौन-कौन सी बीमारियां हैं। किस उम्र में किसे कौन सी समस्या थी।