‘बिग बॉस’ या ‘नागिन’ नहीं इस टीवी शो के दीवाने थे लोग, देखने के लिए छोड़ देते थे सारे काम
आज हम आपको एक ऐसी टीवी शो के बारे में बताने वाले हैं जो कि बिग बॉस या नागिन नहीं बल्कि एक ऐसा शो है जिसको देखने के लिए लोग अपने सारे काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे।
India Most Watched TV Serial: आज के समय में टीवी सीरियल देखना सबको पसंद होता है और आजकल घरों में टीवी सीरियल्स बहुत लोग देखते भी हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा कौन सा सीरियल है जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ एकदम इकट्ठी हो जाती है तो चलिए आज आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा सीरियल है जिसने सबसे ज्यादा लोगों को इंक्रीज किया है लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है वही टीवी सीरियल की टीआरपी से ही पता चल जाता है कि यह जो शो है वह कितना हिट है कितना पॉपुलर है लोग इसको कितना देख रहे हैं तो आज हम बात करेंगे ऐसे सीरियल की जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और लोगों ने उसे पर अपना बहुत प्यार दिखाया है तो चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस या नागिन नहीं बल्कि ये है वो सीरियल
अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको बिग बॉस या नागिन के बारे में कुछ बताना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल हम बताना चाहते हैं कि दर्शकों को सबसे पसंद आने वाला शो कोई और नहीं बल्कि रामानंद सागर की प्रमुख ग्रंथ यानी की रामायण जिसको लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और जिस पर लोगों की टीआरपी भी सबसे ज्यादा अच्छी है वही आपको बता दें यह सीरियल 37 साल पहले आया था जिस पर 7.7 करोड़ लोगों ने अपना प्यार दिखा कर इसकी टीआरपी बढ़ाई है।
37 सालों बाद भी लोगों को पसंद है ये सीरियल
दर्शकों को यह इतना पसंद आया कि 37 सालों में यह सबसे बेहद पसंदीदा शो बन गया इतना ही नहीं यह सीरियल आज भी लोगों को इतना ही लोग आता है जितना की 37 साल पहले से लोग आता है वही बात करें टीआरपी की तो इस रामायण का टीआरपी में सबसे पहला स्थान है और टीआरपी के साथ-साथ लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला यह सीरियल बन चुका है वही आपको बता दे 1987 में इसकी शुरुआत हुई थी।
जानिए कब हुई रामायण की शुरुआत
आपको बता दें टीआरपी के मामले में रामानंद सागर की रामायण खत्म होने के बाद भी 3 दशकों बाद तक लोगों ने इस पर अपना प्रेम दिखाना जारी रखा और सबसे ज्यादा टीआरपी वाला यह सीरियल बन गया।वही आपको बता दे कि जनवरी 1987 से लेकर 1988 तक इस दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया वहीं उत्तर की बात करें तो डाटा के अनुसार इसके शुरुआती रन और रन में लगभग 65 करोड लोगों ने इस पर अपना प्यार दिखाया इसके बाद से ही यह सबसे ज्यादा टीआरपी वाला और सबसे ज्यादा देखने वाला सीरियल बन गया।
जानिए सीरियल के कौन से एपिसोड को मिले 7.7 मिलियन व्यूज
अगर हम बात करें हिस्टॉरिकल डाटा की तो इस सीरियल का एक एपिसोड है जिसमें लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच में आपस में युद्ध होता है जिसको लेकर सबसे ज्यादा टीआरपी बढ़ती देखी गई है दरअसल इस पर व्यूज की बात करें तो इस पर 7.7 मिलियन व्यूज आए। इतना ही नहीं यह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ने वाला सीरियल बन गया। चाहे कुछ भी हो रामानंद सागर की रामायण को लोगों ने पहले भी प्यार दिया था और आज तक देते दिखाई दे रहे हैं।
37 साल के रिकॉर्ड को कोई भी टीवी सीरियल नहीं तोड़ पाया
रामानंद सागर की सुपरहिट बनी है रामायण लोगों के जहां में आज भी उतने ही तरीके से बसी हुई है जितना की 37 साल पहले बसी थी वही बात करें इसकी टीआरपी की तो इसके मुकाबले पर या इसकी तोड़ पर आज कोई भी ऐसा सीरियल या कोई शो नहीं है जिसने इसकी टीआरपी को जरा सा भी इधर से उधर भी किया। आज तक रामायण जितनी टीआरपी कोई भी सीरियल नहीं ले पाया वही बात करें सलमान खान के बिग बॉस की या एकता कपूर के नागिन की वह भी अभी तक इतनी टीआरपी नहीं लाया।