Trends

रूढ़िवादी प्रथाओं को तोड़ने के लिए घर से भागी ये हसीना, खुद के दम पर बनी टॉप एक्ट्रेस, पहचाना?

Kangana Ranaut Career Struggle: कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन मानी जाती है और आपको बता दें कि उनका बेबाक अंदाज भी काफी पसंद किया जाता है। अभी के वक्त में वह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी काफी एक्टिव है। उन्होंने बीजेपी का हाथ थामा और मंडी से सांसद भी बनी। लेकिन इस मुकाम को प्राप्त करने के लिए उन्होंने खूब मशक्कत की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी गांव में हुआ। यहीं पर उनकी परवरिश हुई। वैसे तो वह एक राजपूत परिवार से आती है और उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनके परिवार का माहौल कैसा था। एक बार उन्होंने आप की अदालत शो में अपनी स्ट्रगल को लेकर बात की थी।

रूढ़िवादी प्रथाओं को तोड़ना चाहती थी कंगना रनौत

कंगना रनौत ने यहां पर बात करते हुए बताया था कि “मैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं। जहां पर लड़कियों को पराया धन माना जाता है और लड़कों को बहुत ही सुख सुविधा के साथ में पाला पोसा जाता है। लेकिन मैं चाहती थी कि यह प्रथा तोड़ी जाए और जब मैं 15 साल की हो गई थी तो मैं घर से चली गई।”

घर से भाग कर दिल्ली आ गई थी कंगना रनौत

कंगना रनौत ने बताया कि वह यह सोचकर कभी भी नहीं निकली थी कि उनको फिल्मों में काम करना है। बस वह अपना नाम बनाना चाहती थी और चाहती थी कि वह अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके। इसीलिए दिल्ली में वह अपनी एक दोस्त के यहां पर रहने चली गई और यही से उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया।

ऐसे मिली कंगना रनौत को पहली फिल्म

कंगना रनौत ने आगे मुंबई में अपने संघर्षों को लेकर बात की। वह थिएटर की ही तरफ से कुछ लड़कियों के साथ एक विज्ञापन के लिए मुंबई आई थी। इस विज्ञापन शूट के वक्त अनुराग बसु की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने कंगना रनौत को अपनी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ ऑफर कर दी थी।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

दरअसल इस दौरान कंगना की उम्र तकरीबन 16 से 17 साल की थी। विज्ञापन के दौरान जब अनुराग बसु ने उनको देखा तो उनकी तारीफ की और उम्र भी पूछी। हालांकि अनुराग ने एक्ट्रेस को यह बोलकर मना कर दिया कि वह उनकी फिल्म के लिए बहुत छोटी है। लेकिन जब वह वापस दिल्ली आ गई तो अनुराग बसु ने कॉल किया कि तुम्हारे पास पासपोर्ट है?

कंगना रनौत ने बताया कि “मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास में पासपोर्ट नहीं है। तो उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते में बनवा लेती हो तो तुमको फिल्म मिल जाएगी। ऐसा इसीलिए भी था क्योंकि चित्रांगदा ने फिल्म को छोड़ दिया था। फिर जैसे तैसे पापा को बताया और किसी तरीके से पासपोर्ट बना। इसमें मुकेश भट्ट जी ने भी बहुत मदद की।”

जब आदित्य पंचोली के जाल में फंसी थी कंगना रनौत

कंगना रनौत का इंडस्ट्री में कोई भी गॉडफादर नहीं है। लेकिन इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनके शुरुआती वक्त में आदित्य पंचोली ने उनके साथ दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि आदित्य पंचोली उनसे उम्र में बहुत बड़े थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनको इंडस्ट्री की कोई समझ नहीं थी। तब एक्टर ने उनको बहुत परेशान किया और एक कमरे में बंद कर दिया।

एक्ट्रेस ने आगे इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह पुलिस के पास गई तब जाकर आदित्य पंचोली ने उनका पीछा छोड़ा। ये वो वक़्त था जब कंगना रनौत इंडस्ट्री में काफी विवादों में आने लग गई थी और इसके बावजूद भी उनकी कोई भी मदद करने के लिए आगे नहीं आया।

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

Read More: Priyanka Chopra: बरेली की साधारण लड़की यूं बनी बॉलीवुड की देसी गर्ल, पिता थे खिलाफ, मां ने दिया साथ

कंगना रनौत का करियर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2008 में कंगना रनौत को फिल्म ‘फैशन’ में भी देखा गया। फिल्म में वैसे तो प्रियंका चोपड़ा लीड किरदार में थी। लेकिन फिल्म में कंगना का बहुत छोटा रोल था और उनको सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला। फिर साल 2011 में फिल्म तनु वेड्स मनु में भी वह नजर आई है जो सुपरहिट साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button