Hina Khan: टीवी की ‘अक्षरा’ की सांवली सूरत बनी करियर में रोड़ा, बोलीं- मैं गोरी नहीं थी इसलिए…
Hina Khan Struggle: हिना खान बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों को दीवाना बना दिया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में उनका अक्षरा के किरदार में काफी पसंद किया गया था। लेकिन अभी के वक्त में वह टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन गई है। साथ ही उनके लुक्स को भी काफी पसंद किया जाता है।
हिना खान की स्ट्रगल
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब उनको लक्स की वजह से एक बड़ी फिल्म से निकाल दिया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक बार खुद हिना खान ने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल को लेकर बात की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि किस तरीके से इंडस्ट्री में काम होता है।
मैं उन्हें कश्मीरी नहीं लगती थी: हिना खान
हिना खान ने इस पर बात करते हुए बताया था कि “कई बार हम किसी प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं। लेकिन चाह कर भी हम उसमे काम नहीं कर पाते हैं। लेकिन मैं किसी भी प्रोजेक्ट का नाम नहीं लेना चाहती हूं। हालांकि मुझे बहुत अच्छे से याद है कि वह प्रोजेक्ट मैंने सिर्फ इसीलिए खो दिया क्योंकि मैं एक कश्मीरी लड़की जैसी नजर नहीं आती थी।”
सांवली रंगत की वजह से खोया प्रोजेक्ट
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि “मैं सच में कश्मीर की रहने वाली हूं। मुझे वहां की भाषा भी आती है और मुझे उस प्रोजेक्ट में फिर भी नहीं लिया गया था। इसकी वजह सिर्फ यह थी कि मेरा रंग सांवला है। मैं कश्मीर लड़कियों की तरह इतनी ज्यादा गोरी नहीं हूं। मुझे जब रिजेक्ट किया गया तो इसका असर काफी ज्यादा पड़ा।”
Read More: Masterchef में Tejasswi Prakash का ओवन में जला हाथ, खुद दी हादसे की जानकारी
हिना खान का करियर
हिना खान के करियर की बात करें तो साल 2009 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ये यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में एक पहचान बनाई। आज भी उनके फैन्स उनको अक्षरा नाम से ही बुलाते हैं। बाद में उन्हें खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 में भी देखा जा चुका है।