अल्लू अर्जुन के भाई बनने वाले हैं पापा, वरुण तेज ने पत्नी संग सुनाई गुड न्यूज़, शेयर किया खूबसूरत पोस्ट
Varun Tej Lavanya Tripathi Announce Pregnancy: अल्लू अर्जुन के कजिन ब्रदर और साउथ के एक्टर वरुण तेज ने पत्नी लावण्य त्रिपाठी के साथ में शादी के बाद अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है।
Varun Tej Lavanya Tripathi Announce Pregnancy: साउथ इंडस्ट्री के सबसे प्यारी कपल माने जाने वाले वरुण तेज और लावण्य त्रिपाठी ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ में एक गुड न्यूज़ शेयर कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कपल ने शादी के 2 साल के बाद में प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ अपने फैन्स के साथ में शेयर की है। हालांकि पिछले कुछ वक्त से दोनों की माता-पिता बनने की खबर सामने आ रही थी। जिसकी अब पुष्टि हो चुकी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वरुण तेज और लावण्य त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए क्यूट पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने प्रेगनेंसी की जानकारी दी है और इस दौरान तस्वीर में कपल में एक दूसरे का हाथ भी थाम रखा है। साथ ही उन्होंने अपने इन हाथों में बच्चे के जूते को थामा हुआ है।
वरुण तेज और लावण्य त्रिपाठी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा अभी आने को है।” इस कपल के दोस्तों से लेकर फैंस ने भी उनको मुबारकबाद दी है। फैन्स भी कपल की इस गुड न्यूज़ को सुनने के बाद में काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दे कि वरुण और लावण्या ने नवंबर 2023 में शादी की थी।
View this post on Instagram
वरुण और लावण्या ने इटली के टकसनी में ग्रैंड वेडिंग की थी और उनकी शादी की फोटोस भी खूब वायरल हुई थी। अगर हम वरुण तेज की बात करें तो आपको बता दें कि वह साउथ के सुपरस्टार कहीं जाने वाले रामचरण से लेकर अल्लू अर्जुन, सई तेज और अल्लू शिरीष के कजिन है।
अगर हम वरुण तेज के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उनका आखिरी बार मटका फिल्म में देखा गया था। उनकी पत्नी लावण्या अभी एक मशहूर अभिनेत्री है और वह इंटेलिजेंट से लेकर राधा जैसी फिल्मों में देखी जा चुकी है। टीवी पर भी वह काफी एक्टिव नजर आती है।