Television

YRKKH 18 February Spoiler : अरमान की असली मां की सच्चाई से विद्या के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

YRKKH 18 February Spoiler : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों चारू और अबीर की शादी का माहौल बना हुआ है, लेकिन इसमें भी ढेर सारा तमाशा होने वाला है. इस शादी में अभिरा अपने अलग मिशन पर है और अरमान को भी अभिरा से किए गए गलत बर्ताव पर पछतावा हो रहा है. इसी वजह से वह विद्या को सुना चुका है. अभिरा अरमान की असली मां का राज ढूंढने में लगी है और दादी सा भी शिवानी की तलाश कर रही है.

अभिर की निकलेगी बारात

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और अभिरा एक ही दुकान पर टकरा जाते हैं, लेकिन कुछ बात नहीं करते. इसके बाद चारू और अबीर की शादी का दिन आ जाता है और चारू को दुल्हन के रूप में देखकर अरमान, संजय बंसल, काजल और दादी सा सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं. संजय चारू से बहुत प्यारी प्यारी बाते करता है, लेकिन दादी सा उसे अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहना का आशीर्वाद देते हैं.

Hina Khan
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच Hina Khan ने लगाई शांति की गुहार, जुम्मा पर अल्लाह से मांगी दुआ

विद्या के हाथ लगेगी फोटो 

दूसरी तरफ गोयनका परिवार के लोग बाराती बनकर खूब डांस करते हैं. रूही अबीर की नजर उतारती है और फिर अभिरा संग खूब डांस करती है. तभी अभिरा को बड़ी मां से एक लिफाफा मिलता है, लेकिन उसमें अरमान की असली मां की जगह पूरी फैमिली की फोटो होती है. ये देखकर अभिरा चौक जाती है. शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान की असली मां की फोटो पोद्दार हाउस पहुंच जाती है और विद्या उस फोटो को देख लेती है.

अब आगे क्या होगा?

विद्या जैसे ही फोटो में संजय और शिवानी को साथ देखती है तो उसकी दुनिया हिल जाती है. वह अरमान से वो फोटो छुपा लेती है, लेकिन मन ही मन माधव पर फोटो लाने का आरोप लगाती है. इसके बाद वह अपनी सास यानी कावेरी पोद्दार को वो फोटो दिखाती है, तो कावेरी पोद्दार उसे शांत करती है और फोटो खुद से ले लेती है. शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि गोयनका बाराती बनकर पोद्दार हाउस पहुंच जाएगी और मौका मिलते ही अभिरा घर में घूसकर तस्वीर ढूंढने लगेगी और वह दादी सा को फोटो के साथ देख लेगी. इस मौके पर अरमान अभिरा की तलाश में लगा होता है.

Avinash Mishra Slama Pakistani Actress Mahira Khan
‘अब भारत में काम मांगने मत आना’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया शर्मनाक, भड़के Avinash Mishra

Read More : https://chunkybollywood.in/television/anupama-18-february-spoiler-anupama-rahi-conflict-with-kotharis-2874.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button