Bigg Boss 18 में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ये हसीना मारेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, फैंस भी हुए खुश
Bigg Boss 18 Yamini Malhotra: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस समय अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में बना हुआ है। कुछ वक्त पहले ही शो के तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम सामने आया था। एडिन रोज़ तीसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शिरकत करने जा रही है। लेकिन अब इसी बीच चौथे वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो चुका है।
बिग बॉस 18 की चौथी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
इस बार बिग बॉस 18 में शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस वाइल्डकार्ड एंट्री पर आने वाली है। दरअसल आपको बता दें कि बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने हाल ही में X पर इस बात का खुलासा किया है कि यह चौथी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट डॉ. यामिनी मल्होत्रा होने वाली है।
यामिनी पेशे से हैं डॉक्टर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यामिनी मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली है और एक डॉक्टर हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों से एक्टिंग में डेब्यू किया था और उससे पहले वह एक डेंटिस्ट के तौर पर प्रैक्टिस कर रही थी। लेकिन हमेशा से ही उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ था और इसीलिए उन्होंने यहां पर अपनी किस्मत आजमाई।
पंजाबी फिल्मों से की थी शुरुआत
यामिनी मल्होत्रा ने साल 2016 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया। बाद में ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल से हिंदी टीवी पर कदम रख दिया था। बाद में कई सारे टीवी ऐड में भी वह नजर आ चुकी है। हालांकि अब उनको सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड पर देखा जाने वाला है।
Read More: Bigg Boss 18 में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आ रही ये हसीना, होगी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री
रियलिटी शो में यामिनी की एंट्री के बारे में सुन फैंस हुए खुश
इसी के अलावा आपको बता दें कि यामिनी मल्होत्रा को सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा जाता है और उनकी एक मिलियन फैन फॉलोइंग है। जब से बिग बॉस में हिस्सा लेने को लेकर खबर आई है तभी से फैंस भी काफी ज्यादा खुश हो गए हैं। काफी सारे लोगों का कहना है कि उनका शो देखने की वजह मिल चुकी है तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अब शो के अंदर ट्विस्ट आने वाले हैं।