Trends

YRKKH Written Update: अभिरा से अपना बच्चा वापस ले लेगी रूही, शो में आएगा 5 साल का लीप!

YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट से भरा होता जा रहा है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अरमान अपनी ही ख्यालों में गम है और रोहित उसका साथ देता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन अब आने वाले एपिसोड में नजर आएगा कि रोहित को सब सांत्वना देते हुए नजर आते हैं।

घरवालों पर भड़क जाता है अरमान

यह सब देखकर अरमान काफी ज्यादा भड़क जाता है और घर वालों को काफी कुछ सुना देता है। वहीं दूसरी तरफ रोहित बात को संभालता है और यहीं पर अभिरा को शक हो जाता है कि वह कुछ छुपा रहा है। बाद में अभिरा अरमान से सवाल करती है कि वह उससे क्या छुपा रहा है। लेकिन अरमान बिना कुछ कहे चला जाता है।

अरमान की गाड़ी हुई खराब

बाद में शो में दिखाया जाता है कि अरमान की गाड़ी खराब हो जाती है और वह उसको सही करता हुआ नजर आता है। इसी दौरान उससे देव चौधरी नाम का एक आदमी टकरा जाता है और उसकी गाड़ी सही करने में मदद करता है। दोनों में बात भी होती है। वहीं दूसरी तरफ कृष अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता है।

ajaz khan
एक और विवाद में फंसे एजाज खान, फिल्म दिलाने के बहाने महिला ने लगाया बलात्कार का इल्जाम

कृष की गर्लफ्रेंड हुई नाराज़

होटल में जाकर जब कृष अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा होता है तभी उससे एक लड़की टकरा जाती है। उसके कपड़े गंदे हो जाते हैं तो वह उस लड़की पर भड़क पड़ता है। लेकिन उसे नहीं पता होता कि वह लड़की वही है जिससे वह मिलने गया था। उस लड़की को बुरा लग जाता है और वह वहां से चली जाती है।

अरमान को समझाती है अभिरा

शो में आगे दिखाया जाता है कि अभिरा, अरमान को लेकर काफी परेशान होती है तभी मनीष, मनोज, और माधव उसको समझाने के लिए आ जाते हैं। वह तीनों मिलकर अभिरा को समझाते हैं कि अरमान को समय देना चाहिए। बाद में अभिरा भी टेंशन फ्री हो जाती है और जब रात में अरमान को सोते वक्त बच्चे के साथ दिक्कत होती है तो वह कंफर्टेबल होने के लिए उसको कहती है।

Read More: YRKKH Written Update: कोमा से बाहर आते ही अपने बच्चे की तरह खिची चली गई रूही, अरमान का झूठ पकड़ेगी अभिरा

urmila matondkar
फिल्म निर्माता के साथ अफेयर ने बर्बाद किया करियर, कभी मेल एक्टर से भी ज्यादा थी फिस

अपना बच्चा वापस लेगी रूही

शो के प्रोमो में दिखाया जाता है कि रूही को होश आ जाता है और वह अपने कमरे से भागी भागी नीचे पहुंच जाती है। जहां पर अरमान और अभिरा बच्चे के साथ बैठकर पूजा कर रहे होते हैं। तब वह अभिरा के हाथ से बच्चे को छीन लेती है और अपना बच्चा अपना बच्चा कहकर बोलती है। यह सब देखकर अभिरा हैरान रह जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button