YRKKH Written Update: अपने ही बच्चे को मरने के लिए छोड़ देगी रूही, अभिरा रोएगी खून के आंसू!
YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि रूही को होश आ जाता है और वो नर्स को चकमा देकर नीचे पहुंच जाती है। जहां पर अभिरा और अरमान बच्चे के साथ पूजा में बैठे होते हैं। आज के एपिसोड में अचानक से आकर रूही भी अभिरा के हाथ से बच्चा छीन लेती है। उस बच्चे को अपना बच्चा कहती है।
रूही ने उठाया अभिरा पर हाथ
तब ये सब देख कर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। तब विद्या ने रूही को कहा कि ये बच्चा तुम्हारा नहीं है। तब रूही ने सबसे सवाल किया कि उसका बच्चा कहां है तो अभिरा ने जवाब दिया कि उसका बच्चा नहीं रहा। तब रूही ने अभिरा पर हाथ उठाया तो रोहित ने जैसे-तैसे आकर उसको संभाला और रोका।
रूही का मनीष से सवाल
रूही तब खूब रोने लगती है और तब रोहित उसको सच बताता है। बाद में शो में दिखाया जाता है कि नर्स, विद्या को कुछ कहती है। फिर विद्या ने रोहित को डांट लगाई कि रूही कि 2 दवाई एक्सपायर हो चुकी थी। तब रोहित माफ़ी मांगता है। बाद में रूही ने मनीष से सवाल किया कि उसको बेटा हुआ था या बेटी।
अभिरा का बड़ा फैसला
तब मनीष ने रूही को बताया कि उसका बेटा हुआ था। शो में दिखाया जाता है कि सभी घरवाले बच्चों के साथ मिलकर खेलते हैं। तब विद्या अभिरा को मोज़े देती है। फिर अभिरा कहती है कि मैं अपने बच्चे को रूही के पास ले जाना चाहती हूं। अभिरा कहती है कि अब से रोहित और रूही भी बच्चे के माता-पिता होंगे।
कमरे से भागी रूही
शो में दिखाया जाता है कि नर्स जब रूही को दवाई देती है तो रूही वहां से जाना चाहती है। कहती है कि वो यहां नहीं रह सकती है। इस कमरे को देखकर उसे अपने बच्चे की याद आती है। इस दौरान मनीष उसे संभालता है। रूही खूब रोती है। फिर मनीष उसको बाहर लेकर जाता है। तब अभिरा और अरमान अपने बच्चे को रूही और रोहित के साथ शेयर करने को तैयार हो जाते हैं।
रूही ने बच्चे को अपनाने से किया मना
तब मनीष, रूही को नीचे लेकर आते हैं और अभिरा बच्चे को रूही की गोद में रख देती है। वो बच्चे से कहती है कि ये आपकी माताश्री हैं। तब रूही ने कहा कि बी नानू अभिरा से कह दो कि वो अपना सामान मेरी आंखों के सामने से हटा दे। मुझे किसी की खैरात नहीं चाहिए। ये बात सुनकर अभिरा का दिल टूट जाता है।
Read More: YRKKH Written Update: अभिरा से अपना बच्चा छीन लेगी रूही, अरमान और रोहित कर बीच भी आएगी दरार?
सब सच बता देंगे अरमान-रोहित
शो के प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिरा डॉक्टर के पास अपने बच्चे को लेकर पहुँचती है। कहती है कि मेरा बच्चा भूखा है। तब डॉक्टर अभिरा और रूही को सलाह देती है कि तम दोनों एक दूसरे कि मदद करो। तब अभिरा, रूही से बच्चे को फीड करवाने के लिए कहती है। लेकिन रूही साफ मना कर देती है। अभिरा को वो कमरे से बाहर कर देती है। खबर के अनुसार जब बच्चे की जान खतरे में आएगी तो रोहित और अरमान सब सच बता देंगे।