YRKKH Written Update: अभिरा से अपना बच्चा छीन लेगी रूही, अरमान और रोहित कर बीच भी आएगी दरार?
YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल इस समय एक नया मोड़ ले रहा है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि रोहित को जब घर वाले सांत्वना दे रहे थे तो यह सब देखकर अरमान काफी ज्यादा भड़क गया था। लेकिन आज के एपिसोड में दिखाया जाने वाला है की शुरुआत में रोहित ने रूही से पहले तो माफी मांगी।
मनीषा ने ठहराया विद्या को गलत
यह सब विद्या और मनीषा देख लेती हैं। तब मनीषा ने विद्या को इस बात का जिम्मेदार ठहराया। बाद में विद्या, अभिरा और अरमान के कमरे में पहुंचती है। जहां पर बच्चा जब रोता हुआ नजर आता है और अभिरा परेशान नजर आती है। तब विद्या इन दोनों को समझती है कि इस तरीके से बच्चे को संभालना है। तब अभिरा भी अपनी मां का गाना गाती है।
विद्या ने अभिरा की कर दी मदद
शो में आगे दिखाया जाता है कि अभिरा और अरमान तैयार होकर विद्या के साथ में नीचे पूजा के लिए आते हैं। जहां पर बच्चे की नहावन की पूजा होती है। तब अरमान भी रोहित को यह कहकर पूजा में बिठा लेता है कि उसका भी इस बच्चे पर पूरा हक है। इसी बीच रूही को होश आ जाता है और वह अपने बच्चे के बारे में पूछती है।
रूही को आया होश
लेकिन नर्स उसको कुछ भी नहीं बता पाती है क्योंकि वह खुद ही नहीं जानती है कि रूही का बच्चा कहां है। लेकिन फिर रूही कुछ गिरा देती है और वह कांच उसके पैर में चुभ जाता है। उस कांच को पैर से निकाल कर वह लड़खड़ाते हुए नीचे पहुंच जाती है और यहां पर अभिरा को बच्चे के साथ में पूजा करते हुए देखते हैं।
Read More: YRKKH Written Update: अभिरा से अपना बच्चा वापस ले लेगी रूही, शो में आएगा 5 साल का लीप!
रूही छीन लेगी अपना बच्चा
जब रोहित, अभिरा और अरमान की बच्चे के साथ में तस्वीर ले रहा होता है तभी अचानक से अगर रूही, अभिरा के हाथ से बच्चे को ले लेती है। यहीं पर शो खत्म हो जाता है और प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिरा अपने बच्चे को रूही की गोद में रख देती है। तब नाराजगी में रूही उसको रहती है कि अपने सामान को यहां से हटाओ।