जब 16 साल की उम्र में टीवी की ‘नायरा’ को हुआ था प्यार, कर डाली ऐसी हरकत कि घर पर हुई पिटाई
Shivangi Joshi Love Life: ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी ने नायरा का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि इस शो के बाद में उनका बालिका वधू 2 में भी देखा गया। लेकिन यहां से वह ज्यादा पापुलैरिटी हासिल नहीं कर पाई। बाद में वह खतरों के खिलाड़ी 12 में भी देखी गई थी। साथ ही वह अपने लुक्स और लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।
छोटी उम्र में शिवांगी जोशी को हुआ था पहला प्यार
दरअसल आपको बता दें कि जब शिवांगी जोशी ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था तब कभी ना कभी उनका नाम किसी न किसी के साथ में जोड़ दिया जाता था। लेकिन एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें 16 आया 17 की उम्र में पहली बार प्यार हुआ था।
शिवांगी जोशी की स्कूल की लव लाइफ
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान शिवांगी जोशी ने बात करते हुए बताया कि “मैं 16 या 17 साल की थी और तब मैं किसी से प्यार करने लगी थी।” शिवांगी जोशी ने बताया कि वह स्कूल में एक लड़की को पसंद करती थी और इसके चलते वह एक ऐसी हरकत कर बैठी थी जिसके चलते उन्हें घर पर काफी मार भी पड़ी थी।
कभी डेट पर नहीं गई शिवांगी जोशी
लव लाइफ को लेकर शिवांगी जोशी ने बात करते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता। मैं कभी भी डेट पर भी नहीं गई हूं। स्कूल के वक्त मैं इतनी ज्यादा साहसी भी नहीं थी कि मैं स्कूल बंक कर लूं। ऐसा भी नहीं है कि मैं कभी भी रिलेशनशिप में नहीं रही। लेकिन कभी भी डेट पर नहीं गई। हम लोगों का एक ग्रुप था।”
Read More: Rubina Dilaik: टीवी की ‘छोटी बहू’ का कभी नहीं देखा होगा ऐसा क्लासी लुक, फैन्स बोले- उफ़! ये अदाएं…
लड़के से मिलने के लिए बंक किया ट्यूशन
शिवांगी जोशी ने बताया कि “मैं एक लड़के को पसंद करती थी। लेकिन मुझ में कभी भी इतना साहस नहीं आया कि मैं स्कूल बंक करके उससे बाहर मिलने के लिए चली जाऊं। इसी के चलते उसके लिए मैंने अपना ट्यूशन बंक कर दिया। लेकिन मन को इस बारे में पता चल गया था और बाद में उन्होंने मुझे बहुत पीटा।”